अतर्रा: दबंगों द्वारा नाला पर कब्जा करने से किसानों की फसलें हुई जलमग्न
विधान केसरी समाचार
अतर्रा। दबंगों द्वारा नाला में कब्जा करने के कारण बारिश का पानी ना निकलने से सैकड़ों बीघे किसानों के खेत जलमग्न हो गए । दर्जनों घर भी गिरने के कगार पर है, जिसपर किसानों ने उच्च अधिकारियों से गुहार लगायी है सग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से तत्काल नाले का अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
अतर्रा तहसील अंतर्गत ग्राम अनथुआ में दबंगों द्वारा अनथुआ से अतर्रा मुख्य नाले में अतिक्रमण कर कब्जा करने से सफाई व्यवस्था ना होने के कारण बारिश का पानी न निकलने से सैकड़ों बीघे खेत किसानों के जलमग्न हो गए स लगातार हो रही मौसमी बारिश का पानी बुधवार की रात ग्राम अनथुआ में किसानों के सैकड़ों बीघे खेत जलमग्न हो गए स किसानों ने सुबह जब गुरुवार को खेतों की फसल को जलमग्न देखा तो दर्जनों किसान सर में हाथ रखकर भगवान को कोसने लगे स किसानों ने कहा कि अनथुआ से अतर्रा जाने वाला मुख्य नाले को लोगों के अतिक्रमण के चलते सफाई नहीं हो सकी, जिससे आज हमारी मेहनत की फसल जलमग्न हो गई स दूसरी ओर दर्जनों किसानों के मकान व झुग्गी झोपड़ियां भी जलमग्न के कगार पर हैं स किसान रामलाल, सुरेंद्र, रघुबीर सिंह, सियारानी, रामदेव, आदि ने बताया कि बड़ी मुश्किल से खेतों में फसल लगाई थी, लेकिन जलमग्न होने से हमारी मेहनत में पानी फेर गया स जिसकी किसानों ने जिलाधिकारी से तत्काल पानी की निकासी करने के लिए दबंगों के नाले से अतिक्रमण को हटाया जाने की मांग की है।
अनथुआ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व भाजपा नेता डॉ अनूप सिंह ने बताया कि अनथुआ से अतर्रा के बीच प्रभावशाली लोगों द्वारा मुख्य नाले को अतिक्रमण कर लिया गया है स कई बार प्रशासन के संज्ञान में डाला गया, लेकिन नाले की सफाई नहीं हो पाई जिससे आज सैकड़ों बीघे किसानों के खेत जलमग्न होने से किसान पूरी तरह से परेशान हैं स वही अगर पानी जल्द ही नहीं निकला तो गरीब लोगों के आवास भी चपेट में आ सकते है ।