मेरठ: आठ अक्टूबर को लखनऊ मे वैश्य स्वाभिमान महापंचायत करेगी उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेनादृअमित जानी
विधान केसरी समाचार
मेरठ। आगामी आठ अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना एक महापंचायत आयोजित करेगी। जिसमे श्रीकांत त्यागी द्वारा वैश्य समाज के विषय में की गयी अभद्र टिप्पणी पे रोष व्यक्त करते हुए अपना आक्रोश जताया जायेगा। इसके अतिरित हिंदुत्व से जुड़े कई मुद्दों को महापंचायत मे उठाया जायेगा। श्रीकांत त्यागी प्रकरण के बाद उपजे विवाद और नोएडा मे हुई महापंचायत के बाद उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना ने वैश्य समाज के स्वाभिमान के लिए राजधानी लखनऊ मे आठ अक्टूबर को महापंचायत करने का एलान किया। इस सम्बन्ध मे आज रोडवेज बस स्टेंड के समीप चैम्बर ऑफ कॉमर्स मे पार्टी की तरफ से एक चिंतन शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे नवनिर्माण सेना के अलावा वैश्य समाज के अनेको संगठनों के सैकड़ो पदाधिकारी एवं नुमाइंदे शामिल हुए।
चिंतन शिविर मे बोलते हुए अमित जानी ने कहा कि माया त्यागी प्रकरण मे देश की 36 बिरादरियों ने मिलजुल कर नारी सम्मान की लड़ाई लड़ी थी। माया त्यागी के लिए 36 बिरादरी पुलिस और सरकार से भिड़ गयी थी लेकिन आज जब एक गुंडा श्रीकांत त्यागी वैश्य समाज की महिला को धक्का दे रहा है। उसको अभद्र , अमर्यादित और भद्दे शब्द कह रहा है, पूरे वैश्य समाज को गाली दे रहा है तो त्यागी समाज के संगठन श्रीकान्त के पक्ष मे महापंचायत कर रहे है। एक गुंडे को हीरो बनाया जा रहा है। अमित जानी ने कहा कि लोकदल खुलकर श्रीकांत त्यागी के पक्ष मे आ चुका है। भाजपा से उम्मीद थी कि वो वैश्य समाज के लिए कुछ कहेगी लेकिन बीजेपी भी मूक दर्शक बनी बैठी है ऐसे मे उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना खुलकर वैश्य समाज के सम्मान की लड़ाई लड़ेगी। अमित जानी ने घोषणा की कि आगामी आठ अक्टूबर को के लखनऊ मे जातिगत वैमानस्यता फैलाने वाले श्रीकांत त्यागी समर्थकों को जवाब देने के लिए एक महापंचायत आयोजित की जाएगी। जिसमे 36 बिरादरी वैश्य समाज के साथ सम्मिलित होगी। चिंतन शिविर मे उत्तर प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने, स्थानीय नीति लागु करने , जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने, हिन्दु मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से बाहर करने जैसे कई मुद्दों पे आंदोलन की रुपरेखा भी तैयार हुयी इस दौरान बड़ी संख्या में उत्तरप्रदेश नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।