वाराणसीः एडी बेसिक से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल

विधान केसरी समाचार

वाराणसी। प्राथमिक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में समुचित क्रियान्वयन के लिए राज्यपाल द्वारा नामित कार्यपरिषद सदस्य डॉक्टर जगदीश सिंह दीक्षित के नेतृत्व में शिक्षक-प्रशिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक अवध किशोर सिंह से मुलाकात कर अपने विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग की।

इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर दीनानाथ सिंह द्वारा संपादित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बनारस दस्तावेज में समाहित प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था के उन्नयन की चर्चा करते हुए उक्त दस्तावेज की प्रति भेंट की गई। प्रतिनिधिमंडल में अमिताभ मिश्र, नवीन सिंह, संजय कुमार द्विवेदी, विमल कुमार सिंह, संतोष तिवारी, आलोक कुमार मौर्य, सुखपाल श्रीवास्तव, नीलम पाठक, शिव प्रसाद पांडेय, मनीष कुशवाहा, प्रदीप यादव आदि शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद थे।