जालौनः बाढ़ के बाद पशुओं में फैलने वाली बीमारी से बचाव हेतु जुटी चिकित्सा टीम
विधान केसरी समाचार
रामपुरा/जालौन। नदियों में आई बाढ़ का पानी उतर जाने के बाद फैलने वाली बीमारी से पशुओं को बचाने हेतु चिकित्सा टीम बाढ़ प्रभावित गांव गांव जाकर पशुपालकों से संपर्क कर बीमार पशुओं का इलाज कर रही है।
विकास खंड रामपुरा अंतर्गत नदियों के तटवर्ती इलाकों में आई विनाशकारी बाढ़ के पानी ने जो तबाही मचाई उससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। सैकड़ों घर बाढ़ के पानी में समा गए हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि में खड़ी बाजरा एवं तिली की फसल सड़कर नष्ट हो गई । बाढ़ का पानी उतर जाने के बाद दलदली भूमि व खेतों में सड़ रही फसल से उठने वाली दुर्गंध के कारण आम जनमानस एवं पशुओं में विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी रामपुरा डॉ सुरेंद्र सिंह विकासखंड रामपुरा के बाढ़ ग्रस्त गांव जाकर बीमार पशुओं का इलाज कर रहे हैं एवं उनके नेतृत्व में बनी तीन चिकित्सा टीमों के द्वारा प्रत्येक गांव पंचायत एवं मजरा में बीमार पशुओं का इलाज एवं पालतू पशुओं के लिए क्रिमिनाशक दवा का वितरण कर पशुपालक से अपने जानवरों को खिला देने की सलाह दे रहे है ।
बाढ़ प्रभावित गांवों में चिकित्सा हेतु बनी तीन टीमों में जगम्मनपुर पशु चिकित्सालय में कार्यरत पशुधन प्रसार अधिकारी के के द्विवेदी, प्रदीप कुमार ड्रेसर, सतेंद्र कुमार ड्रेसर एवं द्वितीय टीम पशु चिकित्सालय रामपुरा में तैनात लल्लूराम कुशवाहा पशुधन प्रसार अधिकारी, चरनसिंह, रामनंदन, तथा तृतीय टीम विकासखंड डकोर अन्तर्गत पशु चिकित्सालय मोहम्मदाबाद में सेवारत पशुधन प्रसार अधिकारी हरीश राजपूत, राजेंद्र कुमार द्वारा ग्राम मल्लाहनपुरा, किशनपुरा, निनावली जागीर, चांदनपुरा, डिकोली जागीर ,भिटौरा, पुरवा, हिम्मतपुर, मढेपुरा, शिवगंज, मुल्ले का पूरा, भूरे का पूरा, भैलावली , वेरा ,कंजौसा में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमार पशुओं का उपचार किया गया एवं स्वस्थ पशुओं को बीमारी से बचाने हेतु पशुपालकों को क्रिमिनाशक दवा देकर पशुओं को खिला देने की सलाह दी गई।।