मेरठ: ग्राम प्रधान सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के अतिरिक्त अपने स्तर पर भी करें नवाचार-जिलाधिकारी
विधान केसरी समाचार
मेरठ। शुक्रवार विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीडीओ द्वारा जनपद मेरठ में अमृत सरोवर निर्माण कार्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ग्राम प्रधानों व ग्राम सचिवों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि ग्राम प्रधान सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ के अतिरिक्त अपने स्तर पर भी नवाचार करें, जिससे ग्राम पंचायत की आय में बढोत्तरी हो जिससे ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होने कहा कि ग्राम प्रधान ग्राम पंचायतों के विकास के क्षेत्र में ऐसा कार्य करें जिससे भविष्य में भी लोग उनके कार्यों की सराहना करें।
मुख्य विकास अधिकारी शशांक चैधरी ने कहा कि हर ब्लाॅक में एक मिनी स्टेडियम बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। उन्होने ग्राम मोहिउद्दीनपुर व अगवानपुर में लाईब्रेरी व अमृत सरोवर पर किये गये कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर सीडीओ शशांक चैधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव आदि उपस्थित रहे।