पलियाकलां-खीरीः गन्ना भुगतान को लेकर अधिकारियों ने किसानों संग की बैठक

विधान केसरी समाचार

पलियाकलां-खीरी। तहसील सभागार में किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर एसडीएम ने बैठक बुलाई गई थी। सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया जिसमें किसानों ने पुराना भुगतान न देने तक मिल को गन्ना न देने व धरना प्रदर्शन करने की।

चेतावनी दी है।तहसील सभागार में एसडीएम रेनू सिंह, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, सीओ राजेंद्र प्रसाद, कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा के अलावा मिल के यूनिट हेड ओपी चैहान व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में किसानों ने वार्ता की।किसानों ने कहा कि अगर हमारा पुराना गन्ना मूल्य भुगतान चीनी मिल चलने से पहले नहीं दिया जाता है तो हम चीनी मिल को गन्ना नहीं देंगे। साथ ही चीनी मिल को चलने भी नहीं देंगे। किसानों ने बताया है कि जो किसानों की चीनी बेंची गई है उसका पैसा अगर किसानों के खाते में नहीं आता है तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान किसान नेता जगपाल सिंह जग्गा, प्रधान संघ केअध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप सिंह, सुखदेव सिंह, हरमनजीत सिंह, तरसेम सिंह समेत भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।