हैदर गढ़: शरद कालीन गन्ना बुवाई गोष्ठी संपन्न
विधान केसरी समाचार
हैदर गढ़/ बाराबंकी । भिखरा में शरदकालीन गन्ना बुवाई 2022 की वृहद गोष्ठी का आयोजन हैदरगढ़ चीनी मिल की तरफ से किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि बलरामपुर चीनी मिल समूह की मुखिया अवंतिका, मुख्य महाप्रबन्धक बी.के.यादव, विभागाध्यक्ष(गन्ना) धर्मेश मेहरोत्रा, मुख्य गन्ना प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार मिश्र एवं अन्य क्षेत्रीय अधिकारीध्कर्मचारी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय कृषकों की तरफ गंगा बख्श सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एव शाल भेट की तथा किसानों को गन्ने की खेती में होने वाली परेशानियों से विस्तारपूर्वक अवगत कराया। साथ ही साथ किसानों को अच्छी गन्ने की खेती हेतु खाद, उर्वरक एवं कृषि यंत्रों की आवश्यकता पर भी ध्यानाकर्षण किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा कृषकों को आश्वस्त किया गया कि यदि गन्ना किसान गन्ना बुवाई में एक कदम बढ़ायेंगें तो वो दो कदम आगे बढ़ाकर उनका गन्ने की खेती में आगे बढ़ाने हेतु सदैव तत्पर रहेगी।
मुख्य महाप्रबन्धक, बी.के.यादव ने बताया कि जो फायदा चीनी मिल गेट के किसानों को होना चाहिए, वह फायदा दूर-दराज के गन्ना कृषकों को मिल रहा है। यादव जी द्वारा बताया गया कि कृषक शरदकालीन गन्ना बुवाई कर अपनी आय को दो गुना बढ़ा सकते है।
विभागाध्यक्ष (गन्ना) धर्मेश मेहरोत्रा ने चीनी मिल द्वारा छूटध्अनुदान पर दी जाने वाली सुविधाओं यथा-झटका मशीन, छोटा ट्रैक्टर, कटीला तार, ट्रेंच ओपनर, एम.बी.प्लाऊ, के बारे में विस्तार से बताया । मुख्य गन्ना प्रबन्धक शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने कृषकों को शरदकाल में सहःफसली खेती जैसे-आलू, मटर, चना, सरसो इत्यादि को गन्ने की खेती के साथ करते हुए उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया। डा. मनोज शुक्ला द्वारा चीनी मिल द्वारा चलाये जा कार्यक्रमों के बारे में बिस्तार से बताया गया।