बाराबंकीः विपक्ष के लिए सत्ता अभी 25 साल दूर-केशव प्रसाद मौर्य
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी।प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार के सुशासन एवं विकास के कारण विपक्ष के लिए सत्ता अभी 25 साल दूर है।डिप्टी सीएम बुधवार को भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से बतौर मुख्य अतिथि मुखातिब थे।उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं की समस्याओं के स्थायी समाधान को लेकर सरकार में मंथन चल रहा है।जिले में कम बारिश होने पर चिंता भी जतायी।बुधवार को डिप्टी सीएम भाजपा कार्यकर्ताओं के अभिभावक की भूमिका में दिखे।मण्डल अध्यक्षों से जिले की सभी विधानसभाओं की मुख्य समस्याएं जानने की कोशिश की।हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान उनकी पहली प्राथमिकता है।भरोसा दिलाया कि कार्यकर्ताओं की समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
लापरवाह एवं हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों , कर्मचारियों पर नकेल कसी जाएगी।कहा कि पिछली सरकारों की गंदगी को भाजपा सरकार साफ करने में जुटी है। गरीब कल्याण की योजनाओं में भ्रष्टाचार करने वालों पर केंद्र और प्रदेश की सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्रवाई कर रही है।उन्होंने भाजपा कार्यालय के कॉन्फ्रेंस रूम में जनप्रतिनिधियों से विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ता की।सभी ने प्रमुख समस्याओं से डिप्टी सीएम को रूबरू कराया।उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता रामनरेश रावत के निधन पर दुख जताते हुए 2 मिनट मौन भी रखा।जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने डिप्टी सीएम को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।पूर्व जिला अध्यक्ष सन्तोष सिंह ने आभार ज्ञापित किया।सन्चालन संदीप गुप्ता ने किया।इस अवसर पर सांसद उपेंद्र रावत,राज्यमंत्री सतीश शर्मा,जिपं अध्यक्ष राजरानी रावत,विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, दिनेश रावत,एमएलसी अवनीश सिंह पटेल,अंगद सिंह,पूर्व विधायक शरद अवस्थी,सुंदरलाल दीक्षित, अजीत प्रताप सिंह,अवधेश श्रीवास्तव, विजय आनंद बाजपेई, शीलरत्न मिहिर,गुरुशरण लोधी,प्रमोद तिवारी,अरविंद मौर्य,डॉ रामकुमारी मौर्य, रचना श्रीवास्तव,ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र यादव,रत्नेश सिंह,लकी सिंह,आरती रावत,अनिल वर्मा,रवि रावत मौजूद रहे।