जालौन: स्वास्थ्य, शिक्षा तथा वाल विकास की योजनाओं को गतिशीलता से लागू करें – एसडीएम
विधान केसरी समाचार
कालपी/जालौन। वुधवार को चिकित्सा, शिक्षा तथा वाल विकास बिभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में नवांगतुक एसडीएम रामकुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिभागीय योजनाओं को गतिशीलता से लागू करने की रणनीति बनाई गई।
तहसील परिसर स्थित कार्यालय में आयोजित मीटिंग में बोलते हुए उपजिलाधिकारी रामकुमार ने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा, चिकित्सा तथा वाल विकास बिभाग के द्वारा शासन के द्वारा कल्याण कारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को गतिशीलता से लागू करें। प्रत्येक जरुरत मंद को शासकीय योजनाओं का लाभ हासिल हो सके।इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कार्ययोजनाओं की जानकारी की। चिकित्सा अधिकारी डॉ शेख शहरयार ने बताया कि 18 सितम्बर से पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम, वैक्सीनेशन, आयुष्मान योजना आदि विषयों पर चर्चा की।
बैठक में नायब तहसीलदार राजेश कुमार पाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी के चिकित्सा अधिकारी डॉ शेख शहरयार, सीएचसी कदौरा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार, नगर शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह सहित बिभागीय कार्ययोजनाओं को प्रस्तुत किया।