रायबरेली: अपर चिकित्साधिकारी व एसडीएम ने छापेमारी कर अवैध पैथोलॉजी किया सीज

विधान केसरी समाचार

रायबरेली/ऊँचाहार। एसडीएम व स्वास्थ विभाग की टीम के दवाखाना व पैथोलॉजी में छापामारी से अवैध दवाखाना व पैथोलॉजी संचालकों में हड़कंप मच गया। ज्यादातर झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान छोड़कर फरार हो गये। टीम ने अवैध रूप से संचालित एक पैथोलॉजी को सीज कर दिया गया और उसे नोटिस थमाकर तीन दिनों के भीतर जवाब माँगा है।

जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरविन्द कुमार ने ऊँचाहार तहसील क्षेत्र में गुरुवार को अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर पर छापेमारी कर मानक की जाँच की जा रही थी। इस दौरान अवैध पैथोलॉजी संचालित होने की खबर पर कई पैथोलॉजी में छापेमारी की गई जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने संचालित वीएस हेल्थ केयर सेंटर संचालक द्वारा दस्तावेजात न उपलब्ध कराने पर पैथोलॉजी सीज कर दी गई है। इसके साथ ही एनटीपीसी के जीवन ज्योति अस्पताल समेत कई वैध व अवैध दवाखानो की जांच की गई है। आसपास के अवैध दवाखाना, मानकविहीन पैथोलॉजी और मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया और कुछ दुकान संचालक अपनी-अपनी दुकान छोड़कर फरार हो गये ।

एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि अपर चिकित्सा अधिकारी अरविन्द कुमार के साथ अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों के मानकों का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान पैथोलॉजी व दवाखानों पर छापेमारी की गई जहाँ वीएस हेल्थ सेंटर नामक सेंटर के संचालक द्वारा दस्तावेज न दिखा पाने पर अपर चिकित्सा अधिकारी अरविन्द कुमार द्वारा पैथोलॉजी सीज करके नोटिस दिया गया है और तीन दिवस के अन्दर जवाब माँगा गया है।