बीसलपुर: नाले को बंद किए जाने से जलभराव की बनी है समस्या

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। 21 सितंबर से बीसलपुर में शुरू होने वाले ऐतिहासिक रामलीला मेले के आयोजन पर जलभराव के कारण संकट के बादल छाए हुए हैं। मेला मार्ग के पास नाले का निर्माण कराए जाने से मिट्टी डालकर अवरुद्ध किया गया। गंदा पानी मेला मैदान व सड़क पर भरा हुआ है। जिससे आवागमन बाधित बना हुआ है। मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने शीघ्र जलभराव से निजात न मिलने पर जिलाधिकारी से मिलने की चेतावनी दी है।

नगर का ऐतिहासिक रामलीला मेला 21 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है परंतु मेले को जाने वाले मुख्य मार्ग के पास स्थित नाले का पानी बंद किए जाने से मार्ग व आसपास के मैदान पर गंदा पानी भरा हुआ है। मोहल्ले में पालिका प्रशासन नाले का निर्माण करा रहा है। इसीलिए इस पानी को मिट्टी डालकर रोका गया है। पिछले लगभग 1 सप्ताह से पानी अवरुद्ध हो जाने से जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिससे आसपास रहने वाले लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल बना हुआ है तथा मेला मैदान व गुलेश्वर नाथ मंदिर को जाने वाले श्रद्धालुओं को गंदे पानी से होकर ही गुजरना पड़ रहा है। मोहल्लावासी कई बार का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने की मांग पालिका अधिकारियों से कर चुके हैं। परंतु ठेकेदार धीमी गति से ही कार्य को करा रहा है। इसीलिए जलभराव की समस्या दूर नहीं हो पा रही है। मंगलवार को मेले में झंडी पूजन के दौरान कमेटी के मंत्री महेश चंद अग्रवाल ने समस्या पर काफी नाराजगी जाहिर की।

उन्होंने पालिका के जेई से वार्ता कर जलभराव शीघ्र दूर कराने का आग्रह किया। मेला ग्राउंड में कमेटी के पदाधिकारियों की हुई बैठक में समस्या का शीघ्र निस्तारण होने पर जिलाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर कमेटी के सभापति गंगाधर दुबे, उपसभापति विष्णु कुमार गोयल, लीला प्रबंधक गोपाल कृष्ण अग्रवाल, आशीर्वाद अग्रवाल, मोहित मित्तल, अभय मित्तल, विपिन कुमार पांडे, मृदुल किशोर त्रिगुणायत सहित मेला कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। अधिशासी अधिकारी वंदना शर्मा ने बताया कि नाले का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करा कर समस्या का निस्तारण करा दिया जाएग।