सैफनीः स्मार्टफोन पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे
विधान केसरी समाचार
सैफनी। सैफनी नगर के इंटीग्रल डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन वितरण योजना को लेकर आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम अमित मणि त्रिपाठी ने स्नातक के 149 छात्र-छत्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किये। एसडीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर सरकार की यह योजना छात्र छात्राओं को तकनीकी रूप से मजबूती प्रदान करने का कार्य करेगी।वहीं अतिथियों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उच्चा शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण की योजना गत शासन काल में शुरू की थी। जो दूसरे शासन में चल रही है। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को आज के परिवेश इंटरनेट युग से जुड़कर शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ाना है।इस दौरान कॉलेज अध्यक्ष दानिश खान,कोषाध्यक्ष फैजान खान,प्राचार्य डॉ0 आसिम अली,थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी,एसएसआई हारून खान,शकील अहमद,मौ वाहिद,मुकेश कुमार, मनोज कुमार,उदयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।