अमेठीः संस्कृत भाषा में भाषण गीत व अंत्याक्षरी प्रतियोगिता

विधान केसरी समाचार

अमेठी। वाल्मीकि जयंती पर रानी सुषमा देवी महिला महाविद्यालय के सभागार में संस्कृत भाषा में भाषण, गीत व श्लोक अंत्याक्षरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। निर्णायक मंडल ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों की घोषणा की। जनपद स्तरीय संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में आदर्श तिवारी प्रथम, आँचल द्वितीय और देवेंद्र पाण्डेय ने तीसरा स्थान हासिल किया। श्लोक अंताक्षरी प्रतियोगिता में अनन्या तिवारी प्रथम, प्रवीण कुमार द्विवेदी द्वितीय व शिवांशु शुक्ला तीसरे स्थान पर रहे।

संस्कृत गीत प्रतियोगिता में प्रवीण कुमार ने पहला स्थान पाया। जान्हवी मौर्या दूसरे व साक्षी मिश्रा तीसरे स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल में मिथिलेश चतुर्वेदी, चंद्रदेव त्रिपाठी अनिल पाण्डेय, अजीत सिंह, शिव बहादुर, मायाराम आदि शिक्षक शामिल रहे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम सिंह, डॉ नीलम तिवारी ने महार्षि वाल्मीकि के जीवन चरित्र पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के मध्य में टीकरमाफी महाविद्यालय के छात्र सुखसागर एवं उनकी टीम ने शिव तांडव स्तोत्रम् का नृत्य प्रस्तुत कर सभागार में उपस्थित जनों का मन मोह लिया। इस दौरान पांच विद्यालयों के 60 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।