मिर्जापुर: डीएम ने नवरात्र मेला तैयारी की समीक्षा की व दिए जरूरी दिशा निर्देश
विधान केसरी समाचार
विंध्याचल/मिर्जापुर। पीडब्ल्यूडी व नगरपालिका को निर्देश जारी देते हुए कहा कि कार्य एक दिवस नही पूर्ण होगा। अभी से काम करना शुरू करेंगे तो समय से काम पूर्ण कर पाएंगे। जितना काम आप बताओगे हम मौके पर भी देंखेंगे। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने कार्य प्रारम्भ की जानकारी देते हुए बताया कि हमने पैचिंग का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। गंगा प्रदूषण को विन्ध्याचल के अंदर सभी मार्गो को दुरुस्त करने का निर्देश जारी किया। ईओ नगरपालिका ने बताया कि हम गंगाघाटों पर बाढ़ के कारण हुए कीचड़ साफ करने के साथ कूड़ा इत्यादि का कार्य कर रहा हूं। जिलाधिकारी ने कहा कि वाहन स्टैंडों पर मूल्य सूची बड़े बड़े बोर्ड में लिखे जाए। घाटों पर पानी मे बैरिकेटिंग के अलावा सचेतक बोर्ड व ध्वनियंत्र लगवाएं। गंगा प्रदूषण विभाग को अमृतजल योजना में क्षतिग्रस्त समस्त सड़कों के मरम्मत 20 तारीख तक पूर्ण करने की बात कही।
जलनिगम से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था व्यवस्था करने की बात कही। मेलाक्षेत्र में समस्त तार इत्यादि चेक करके। अधिशासी अभियंता एनएच को निर्देश जारी किया कि सड़कों पर गिट्टियां,ईंटें इत्यादि वस्तुओं से अतिक्रमण कर रखे है उसे तुरंत हटाने का कार्य करें। राजकीय निर्माण निगम को 20 सितम्बर तक कॉरिडोर कार्य समेटने की बात कही। अपने निर्माण कार्य को टीन इत्यादि से कवर कर के रखें। छुट्टा पशुओं को मेलाक्षेत्र से बाहर करें। कोई श्रद्धालु के साथ दुर्घटना इत्यादि न होने पाए। दुकानदारों से बात करके ही रेट सूची लगाए। जिला पंचायत को त्रिकोण मार्ग पर प्रकाश व्यस्था दुरुस्त करने की बात कही। मेला क्षेत्र में कोई भी दुकान अतिरिक्त बढ़ाकर न लगाने पाए। सीएमओ को कीटनाशक धुंए का छिड़काव कराने की बात कही। रोडवेज को अतिरिक्त बसों का प्रबन्ध इत्यादि समय से पूर्ण कर ले। पुलिस अधीक्षक संतोषकुमार मिश्र ने सभी कार्यदाई विभागों से कहा कि किसी किसी तरह की गुंडागर्दी की सूचना मुझे दे मैं उसे सीधा जेल भेजूंगा। किसी आवश्यकता के लिए पत्राचार के बजाय सीधे मुझे फोन करके बताए। एक कम्पनी पीएसी अतिरिक्त यहां तैनात कर रहा हूँ जो कार्य करने वाले विभागों के लिए रिजर्व रहेगा। थाना प्रभारी विन्ध्याचल व क्षेत्राधिकारी नगर को आप सीधे फोन कर पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकते है। पिछली अनुभवों के आधार पर दो अतिरिक्त जोन बनाने का निर्णय लिया गया है। बृंदावन की घटना से सबक लेने की आवश्यकता है। मेला को गम्भीरता से ले। चार पांच दिनों पूर्व आप कार्य पूर्ण कर लेंगे तो छोटी छोटी कमियों पर नजर रखकर उसमें सुधार किया जा सकेगा।