एटा: झोलाछाप की लापरवाही से एक और विवाहिता की हुई मौत

विधान केसरी समाचार

एटा। नगर के किला रोड पर दाउदगंज मार्ग स्थित एक झोलाछाप के क्लीनिक पर एक गर्भवती महिला की उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर अलीगंज कोतवाली में दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज सोमवार को पोस्टमार्टम कराया है। जिसमें अधिक रक्तस्त्राव होने के चलते मौत का होना पाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक वादी द्वारा कोतवाली में झोलाछाप के विरूद्द दी गयी तहरीर को दोनो पक्षों में फैसले की गुंजायश की संभावमा को द्रष्टिगत रखते हुऐ अभी जीडी पर दर्ज नहीं किया गया है।

इधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर एसीएमओ डा. सर्वेश कुमार ने अपनी टीम के साथ उक्त झोलाछाप के क्लीनिक को सीज कर नोटिस चस्पा करते हुऐ तीन दिन में घटना को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है ! घटनाक्रम के अनुसार ग्राम झकरई निवासी वीरपाल अपनी तीस वर्षीय पत्नी विनीता जो कि गर्भवती थी उसको उपचार हेतु सात सितम्बर को नगर के किला दाउदगंज रोड स्थित एक झोलाछाप सुशील शाक्य पुत्र चन्द्रभान सिहं शाक्य निवासी ग्राम खैरपुरा के क्लीनिक पर करवाने गया था।

झोलाछाप द्वारा कुछ दवा दी और कहा गया कि तीन दिन बाद फिर दिखाने आना। इसी कडी में रविवार को वह अपनी पत्नी विनीता को क्लीनिक पर पुनरू ले गया, जहां झोलाछाप ने एक बोतल चढाना शुरू किया, इसके बाद से विनीता की हालत और बिगडने लगी, उसका शरीर ठण्डा पडने लगा। जब वीरपाल ने इसकी जानकारी झोलाछाप सुशील शाक्य को दी तो झोलाछाप ने बताया कि तुम्हारी पत्नी को आराम मिल रहा है। उसके कुछ मिनट बाद महिला की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने क्लीनिक पर हंगामा शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मीणा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन दिया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। फिलहाल झोलाछाप मौके से फरार है।