आगरा: पुराने सिस्टम खत्म अब ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत होने पर ही मिलेगी शिक्षकों को छुट्टी

 

विधान केसरी समाचार

आगरा। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की परेशानी अब बढ़ने लगी है। अब सिर्फ मोबाइल पर ही मैसेज डालने से छुट्टी नहीं मिलेगी। यदि किसी शिक्षक को अवकाश चाहिए तो उन्हें ऑनलाइन आवेदन करके एक फॉर्म भरना होगा आवेदन छुट्टी लायक है या नहीं जांच किया जाएगा। छुट्टी लाइक हुआ तभी छुट्टी स्वीकृत होगी वरना नहीं। छुट्टी स्वीकृत होने के बाद ही शिक्षक जिला छोड़ेंगे।

आवेदन स्वीकृत होने के बाद ही मिलेगी छुट्टी

आए दिन छुट्टियों के आवेदन से परेशान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार के तेवर सख्त दिखाई दे रहे हैं। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षकों को छुट्टी देने को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने यह फरमान जारी किया है। जिस किसी भी शिक्षक को छुट्टी लेनी होगी उसे छुट्टी तभी मिलेगी जब उसका आवेदन स्वीकृत होगा वास्तविक किसी शिक्षक को अवकाश की जरूरत है तभी उसे अवकाश दिया जाएगा । अन्यथा अवकाश नामंजूर कर दिया जाएगा । उस स्थिति में शिक्षक जिला छोड़कर कहीं बाहर नहीं जा सकेगा।आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले महीने यानी अगस्त में प्राप्त विभिन्न प्रकार की छुट्टियों आवेदनों में से मात्र कुछ ही शिक्षकों की छुट्टियों को स्वीकृत किया गया है। बाकियों की छुट्टी नामंजूर की गई है।

क्या कहते हैं आगरा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कहे अनुसार छुट्टी लेना शिक्षकों का हक है। लेकिन छुट्टी का कारण जायज होना चाहिए छुट्टी लेने पर कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि विद्यार्थियों को शिक्षित करने के लिए शिक्षकों को जिम्मेदारी दी जाती है यदि कोई भी शिक्षक बेवजह छुट्टी लेता है तो विद्यार्थियों के पास शिक्षा प्राप्ति को लेकर कोई और विकल्प नहीं बच पाता है। विद्यालय की परिस्थितियां छात्र शिक्षा का अनुपात शासन संबंधी कार्यों का क्रियान्वित सब देख कर ही छुट्टी स्वीकृत की जाएगी। शिक्षा के मामले में आगरा की  स्थिति सोचनीय है जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यह प्रक्रिया लागू की गई है।