कन्नौजः किसानों की सूची का सत्यापन शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाये- सुनील कुमार

विधान केसरी समाचार

कन्नौज। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किसानों की सूची का सत्यापन शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाये। यह सुनिश्चित करें कि सत्यापन के समय कोई भी पात्र किसान वंचित न रहे।

उक्त निर्देश आज डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार सिंह ने तहसील कन्नौज ग्राम आकिलपुर मे पीएम किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सत्यापनध्निरीक्षण  करते हुये संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होनें उपजिलाधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि भूलेख सत्यापन मे लगे लेखपालों को सक्रियता दिखायें तथा लेखपाल सही ढंग से पात्र एंव अपात्र का सत्यापन करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही संज्ञान मे आने पर कार्यवाही के लिये भी तैयार रहें। बताया गया कि जनपद मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सत्यापन अभियान दिनांक 25 सितम्बर 2022 तक चलाया जायेगा जिसमें लाभान्वित कृषकों का 100 प्रतिशत के सापेक्ष 71 प्रतिशत सत्यापन कर लिया गया है शेष 29 प्रतिशत सत्यापन का कार्य युद्वस्तर पर किया जा रहा है।