बलियाः बिजली विभाग के जेई पर कारोबारी ने बंदूक तानी, केस दर्ज

विधान केसरी समाचार

बलिया। बिजली के बकाया बिल की वसूली करने गए विद्युत उपकेंद्र नगरा के जेई तारकेश्वर यादव पर आभूषण कारोबारी ने बंदूक तान दी और जेई के साथ बदसलूकी करते हुए धमकाया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस महकमे ने इसे संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

बिजली विभाग के जेई ने नगरा पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि सोमवार को संविदा पर तैनात लाइनमैन के साथ चेकिंग कर रहा था। इस बीच वह नगरा बाजार निवासी बबलू के यहां पहुंचे और बिजली का बकाया 20 हजार रुपये जमा करने को कहा। आरोप है कि उसने बिल जमा करने से इनकार कर दिया। इसके बाद जेई ने लाइनमैन को बिजली काटने का निर्देश दिया। लाइनमैन खंभे पर चढ़ा तो बबलू लाइसेंसी राइफल लेकर उसे दौड़ा लिया। विरोध करने पर मारपीट व गाली-गलौज किया। एसओ नगरा देवेन्द्र नाथ दूबे का कहना है कि तहरीर के आधार पर मारपीट, गाली-गलौज करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है। उधर कारोबारी का आरोप है कि जेई व लाइनमैन उससे धन उगाही करना चाहते थे, पैसा न देने पर लाइन काटने को कहा।