गोला गोकर्णनाथ खीरीः हरिचंद्रा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवस
विधान केसरी समाचार
गोला गोकर्णनाथ खीरी। हरिचंद्रा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन भूगोल विभाग के शिक्षक हरिओम राजवंशी ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा ने बच्चों को हिंदी की महत्ता एवं इतिहास के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा हिंदी भाषा हमारी मातृभाषा है जिसका सदैव सम्मान करना हम सभी का दायित्व है। हिंदी भाषा हमें जोड़ना सिखाती है हिंदी भाषा हमें संस्कार सिखाती है हिंदी भाषा हमें दया सिखाती है हिंदी भाषा के एक एक शब्द में प्रेम,स्नेह, दया संस्कार दिखाई देते हैं जोकि अन्य किसी भाषाओं में नहीं है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एमके द्विवेदी ने भी छात्र छात्राओं को हिंदी के बारे में जानकारी दी।
संचालन कर रहे हरिओम राजवंशी ने प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा का स्वागत करते हुए कहा हम चुप रहे तो पहल कौन करेगा उजड़े चमन में फेरबदल कौन करेगा। कार्यक्रम में हिंदी विभाग के जितेंद्र कुमार, गृह विज्ञान विभाग की शिवांगी देवी, चित्रकला विभाग से शशांक शेखर मिश्रा, तथा संतोष गुप्ता अरविंद कुमार करण कुमार प्रियांशी देवी ने भी हिंदी पर विस्तृत प्रकाश डाला।