बाराबंकीः नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का सांसद ने किया लोकार्पण

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का लोकार्पण किया गया, जिसमें जनपद बाराबंकी के 7 आंगनबाड़ी केंद्र भवन शामिल रहे,तुरकानी सिरौलीगौसपुर, बड़ा लालपुर हरक ,लोखरिया बंकी ,भुलभुलपुर बंकी, शिवनाम त्रिवेदीगंज ,कोठी दो एवं कोठी चार सिद्धौर ब्लाक के केंद्रों का आंगनबाड़ी का लोकार्पण किया गया साथ ही मुख्यमंत्री के द्वारा मुख्य सेविका के प्रमुख पर्यवेक्षण संबंधित सहयोग एप ,का भी शुभारंभ किया गया जनपद में उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीआरडीए सभागार में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सांसद उपेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में सदस्य विधान परिषद अंगद कुमार सिंह उपस्थित रहे साथ ही कार्यक्रम में विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत ने भी आंगनबाड़ी केंद्रों के लोकार्पण के मौके पर अपनी उपस्थिति से गौरवान्वित किया।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ करते हुए विभागीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में पीडी सर मनीष कुमार, डीसीएनआरएलएम बृजेश त्रिपाठी, एडी. सीएमओ डी. के. श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।जिसमें गोद भराई, अन्नप्राशन एवं पोषण पोटली का वितरण लाभार्थियों में किया गया, कार्यक्रम में सुश्री तनुजा गायत्री, फातिमा ,प्रिंसेस चैधरी एवं मंजल शामिल रहे ।गोद भराई कार्यक्रम में श्रीमती रचना ,सकीना कौशल्या, सपना, बेबी आदि ने भाग लिया पोषण पोटली सृष्टि, हनी, सुरेश, पृथ्वी तथा कार्तिक को प्रदान की गई ।उपरोक्त कार्यक्रम के उपरांत पोषण संबंधित स्टॉल का निरीक्षण माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया तदुपरांत आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का लोकार्पण कराते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में माननीयों के द्वारा आईसीडीएस विभाग के समस्त कार्मिक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा लाभार्थियों को आशीर्वचन प्रदान किए गए।