बाराबंकीः रक्तदान व नमो प्रदर्शनी से हुई सेवा पखवाड़ा की शुरुआत, पीएम मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम आयोजित
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपाइयों में जबर्दस्त उत्साह दिखा।जिले में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत युवामोर्चा के अध्यक्ष रोहित सिंह के नेतृत्व में जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर से हुई। जिला अस्पताल में मरीजों को फल भी वितरित किये गए।दिनभर शहर से लेकर नगर पंचायत स्तर पर भाजपाइयों में सेवा ही संगठन के मूलमंत्र पर आयोजित कार्यक्रमों की धूम रही।
रक्तदान शिविर में दिखा जोश
जिला अस्पताल में प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा, सांसद उपेंद्र रावत एवं राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश व विधायक दिनेश रावत ने रक्तदान करके शिविर की शुरुआत की।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि व राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि पूर्व की सरकारों में योजनाएं सिर्फ कागज पर बनती थी मगर मोदी सरकार में योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर तक हो रहा है।देश की जनता में मोदी सरकार के प्रति अटूट विश्वास है।सांसद उपेंद्र रावत ने कहा कि विपक्षी दलों में संगठन का मतलब सिर्फ सत्ता सुख भोगना है जबकि भाजपा में संगठन का मतलब सेवा कार्यो से है।कहा कि जरूरतमन्दो के लिए सैकड़ो युवा कार्यकर्ताओं में रक्तदान की होड़ लगी है।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, एमएलसी अंगद सिंह,पूर्व विधायक शरद अवस्थी,बैजनाथ रावत,भाजयुमो अध्यक्ष रोहित सिंह, संदीप गुप्ता,विजय आनंद बाजपेई, लकी सिंह,नवीन राठौर,रवि आर वर्मा मौजूद रहे।
निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सैकड़ों के हुए परीक्षण
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के दूसरे दिन जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पताल में निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । विभिन्न जगहों पर आयोजित हुए परीक्षण शिविर में सैकड़ो लोगों ने रक्तचाप,मधुमेह सहित अन्य कई परीक्षण कराकर अपने स्वास्थ की जानकारी ली।रविवार को जिला चिकित्सालय में सांसद उपेंद्र रावत व जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया।सांसद ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करता है। रामसनेही घाट,दरियाबाद व टिकैतनगर स्थित सीएचसी पर राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया उन्होंने कहा हो शरीर से फिट है वही समाज मे हिट है।इसके अतिरिक्त फतेहपुर में विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा,सूरतगंज,रामनगर व सिरौलीगौसपुर सीएचसी में पूर्व विधायक शरद अवस्थी,हैडरगढ़,कोठी व त्रिवेदीगंज सीएचसी में जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश व विधायक दिनेश रावत,सीएचसी बड़ागांव व सतरिख में एमएलसी अंगद सिंह, देवा सीएचसी में जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत,जैदपुर व सिद्धौर सीएचसी में पूर्व विधायक बैजनाथ रावत ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित ,डॉ रामकुमारी मौर्य,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी, मनोज वर्मा,महामन्त्री संदीप गुप्ता, अरविंद मौर्य, विजय आनंद बाजपेई,जगदीश गुप्ता, शीलरत्न मिहिर ,गुरुदीन सिंह सहित चिकित्सक , स्वास्थ्य कर्मी व भाजपाई मौजूद रहे।