उन्नाव: जिलाधिकारी ने बच्चों को दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

विधान केसरी समाचार

उन्नाव । जनपद में पल्स पोलियो अभियान की विधिवत शुरुआत आज से शुरू हुई। शहर के जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बच्चों को दवा पिलाकर अभियान का उद्घाटन किया।अभियान के उद्घाटन के मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि पोलियो की दवा बच्चों को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है।उन्होंने सभी अभिभावकों को अपने पांच साल से कम उम्र के बच्चों को दवा पिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान कोरोना से बचाव संबंधी उपायों का शत प्रतिशत अमल करना जरूरी है। कहा कि पोलियो अभियान के साथ साथ कोरोना टीकाकरण अभियान का संचालन भी नियमित रूप से किया जाना है।सीएमओ डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि पोलियो अभियान के तहत पांच साल से कम उम्र के 4 लाख 89 हजार 490 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिये 1612 बूथ बनाये गए है। इसमें घर घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने के लिये अलग अलग टीम बनायी गयी है।

35 मोबाइल टीम, 67 ट्रांजिट टीम, 370 सुपरवाइजर ओर 72 सेक्टर प्रभारी सदस्यीय दल का गठन किया गया है।बच्चों को कई जानलेवा बीमारी से बचाने के लिये टीकाकरण जरूरी है। फिजिशियन डॉ शोभित अग्निहोत्री ने कहा कि पोलियो एक गम्भीर बीमारी है। कम उम्र के बच्चे आसानी से इसका शिकार हो सकते हैं। बीमारी से बचाव के लिये बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाना जरूरी है। यह पोलियो के साथ-साथ बच्चों को अन्य 12 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है। मौके  पर सीएमएस सुशील श्रीवास्तव, डॉ ललित, महिला सीएमएस अंजू दुबे, सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।