लखनऊः फैक्ट्री से निकलने वाली दुर्गंध हो रही है कम, स्पेशलिस्ट साइंटिस्ट की टीम कर रही हैं काम
विधान केसरी समाचार
बीकेटी/ लखनऊ। बख्शी का तालाब क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़पुर चैराहे के उत्तर में अतरौरा गांव के पास स्थित ग्लूकोस फैक्ट्री में दुर्गंध के लिए फैक्ट्री मालिक द्वारा साइंटिस्ट की टीम को बुलवाकर पिछले पंद्रह दिनों से रिसर्च कर साइंटिस्ट की टीम दुर्गंध खत्म करने का काम रही हैं। वहीं फैक्ट्री मालिक अनिल अग्रवाल द्वारा क्षेत्र के सभी गांवों को देखते हुए दुर्गंध खत्म करने का काम साइंटिस्ट की टीम द्वारा किया जा रहा हैं। वहीं फैक्ट्री मालिक अनिल अग्रवाल ने बताया गया कि जल्द से जल्द दुर्गंध बंद हो जाएगी और प्रदूषण पर भी नियंत्रण रखा गया है अब प्रदूषण कम हो रहा है और दुर्गंध भी धीमी गति खत्म होती जा रही है।
कहा कि जल्द से जल्द दुर्गंध भी खत्म हो जाएगी। खबर चलाने के बाद मौके का निरीक्षण विधान केसरी संवाददाता ने किया तो दुर्गंध कम हो रही थी। जल्द से जल्द इससे क्षेत्र के गांव में रहने वाले ग्रामीणों को छुटकारा मिल जाएगा। वही अनिल अग्रवाल ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान मेरे द्वारा तेजी के साथ लखनऊ क्षेत्र में चलाया जा रहा है जिससे युवा पीढ़ी नशे से दूर हो रही है और नशा छोड़ने के लिए कई प्रयास मेरे द्वारा किए जा रहे हैं। कहा कि मेरे द्वारा पौधारोपण व जल संरक्षण का भी काम किए जा रहा हैं। अनिल अग्रवाल द्वारा बीकेटी क्षेत्र के गौशालाओं में भी गायों की सेवा एवं जनमानस के कार्य कर रहे हैं।