शाहजहांपुर: सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा ओसीएफ रामलीला मंचन

विधान केसरी समाचार

शाहजहांपुर। ओसीएफ के मैदान में श्रीराम लीला मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन 25 सितंबर से 7 अक्टूबर तक किया जाएगा। ओसीएफ की रामलीला काफी प्रसिद्ध है जो आस पास के जनपदों में जानी जाती है। इस रामलीला से मंचन करते हुए कई कलाकार बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुके है। जिसमें हास्य कलाकार राजपाल यादव भी हैं। इसी ओसीएफ रामलीला के मंच से राजपाल यादव ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की थी। ओसीएफ के महाप्रबंधक वी मतिवाणन ने बताया कि इस वर्ष पहली बार ड्रोन कैमरे से पूरे मेले की निगरानी की जाएगी। मेला प्रबंध समिति के अध्यक्ष ए के वर्मा की मानें तो शाहजहांपुर का ओसीएफ रामलीला मेला पॉलीथिन से मुक्त होगा। सूचना व प्रचार समिति की अध्यक्ष अनु सक्सेना ने बताया कि 6 अक्टूबर को रावण वध पुतला दहन, 7 अक्टूबर को मध्यान्ह 3.30 बजे राज्याभिषेक होगा।

15 अक्टूबर शानिवार को रात 9 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा होगा। आयोजन समिति में डॉ. जीपी गुप्ता, मनोज पांडेय, लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव कुमार, अरुण कुमार वर्मा, ऋषि बाबू, राम मोहन अग्निहोत्री, अनु सक्सेना, प्रकाश चन्द्र, राजेश कंचन, पैट्रिक दास, देवेंद्र सक्सेना, गोविंद वाजपेई, सुमित कुमार, मुकेश, राहुल, गोपाल कृष्ण को विभिन्न पदों पर शामिल किया गया है।