अम्बेडकरनगरः कृषि बीज भण्डार केन्द्र पर आयोजित हुआ बीज वितरण कार्यक्रम
विधान केसरी समाचार
अम्बेडकरनगर। विकास खण्ड रामनगर के ग्राम बहरामपुर स्थित कृषि बीज भण्डार केन्द्र पर आयोजित बीज वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा रामनगर मण्डल अध्यक्ष अभिषेक निषाद मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कृषकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और किसान हमारे देश में प्रमुख शक्ति के रूप में कार्य करते हैं जिसके बिना हमारा देश अपने अस्तित्व की कल्पना भी नहीं कर सकता द्य वास्तव में यह किसी भी देश की शासकीय शक्ति है द्य इस वर्ष कम वर्षा के चलते किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है ऐसे में सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाकर फसलों के बीज अनुदान पर देने के लिए योजनाएँ शुरू की गई हैं द्य योजना के तहत चयनित किसानों में 30 प्रतिशत महिला किसानों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी और इस सुविधा का लाभ कृषकों को “प्रथम आवक-प्रथम पावक” के आधार पर उपलब्ध कराया जायेगा द्य इस दौरान सहायक विकास अधिकारी कृषि विनय वर्मा केन्द्र प्रभारी सुभाष चन्द्र मण्डल महामंत्री आनन्द गौतम, जंगबहादुर, सुधाकर, हरिश्चन्द्र, दीपचन्द मौर्य, विशाल कुमार, अशोक कुमार, बाबूराम, कृपाशंकर, सुरेन्द्र साहनी, दुर्गेश प्रजापति, इन्द्रेश कुमार, सरविन्द कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे ।