मेरठ: देश को सस्ती एवं स्वच्छ ऊर्जा की आवश्यकता- प्रोफेसर डॉ तरुण शर्मा
विधान केसरी समाचार
मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में श्री जेपी माथुर चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत नरेंद्र सेवा पकवाड़ा में संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य सात के अंतर्गत सस्ती और स्वच्छ उर्जा को आधार मानकर प्रभात फेरी का आयोजन किया गयाद्यप्रभात फेरी में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं विश्वविद्यालय के शिक्षक ,सहकर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया द्यविद्यार्थियों ने जोरदार नारा लगाकर वहां उपस्थित जनमानस का ध्यान सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा की ओर केंद्रित किया द्यप्रभात फेरी के तुरंत बाद चाय पर चर्चा का आयोजन किया गया द्यचर्चा का विषय उर्जा का समायोजित उपयोग कर उसका संरक्षण कैसे किया जाए रहा द्यचर्चा के दरमियान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ अमर प्रकाश गर्ग एवं उपकुलपति डॉ जयानंद ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं प्रोफेसरों को ऊर्जा के महत्व एवं संरक्षण के बारीकियों को बहुत ही रोचक ढंग से समझाया द्यउपस्थित छात्रों ने भी चर्चा में भाग लिया एवं अपने बातों को स्पष्टता के साथ रखा द्यकार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन् डॉ तरुण शर्मा जी के द्वारा किया गया द्यकार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ तरुण शर्मा ने कार्यक्रम की महत्ता एवं आयोजन को लेकर खुशी जाहिर करते हुए ऐसे आयोजन करने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की एवं सभी को ऊर्जा संरक्षण के ऊपर अपने योगदान के लिए प्रेरित किया द्यकार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग के फैकेल्टी अभिनव पाठक ,डॉ निशांत कुमार पाठक ,डॉ निधि त्यागी, राजीव कुमार, विजय महेश्वरी, डॉक्टर अनिकेत, डॉक्टर जयंत महतो ,राजकिशोर राजकिशोर ने अपना अहम योगदान दिया।