बदायूं: गांव में लगा गंदगी का अंबार सफाई ना होने से ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
विधान केसरी समाचार
उघैती/ बदायूं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन 17 सितम्बर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे सेवा पखवाड़े में शहरी और नगरीय क्षेत्र में जगह-जगह विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।वही ग्रामीण क्षेत्रों में इसका असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है।यहां ग्राम प्रधान से लेकर जिम्मेदार अधिकारीध्कर्मचारी स्वच्छ भारत अभियान को लगातार पलीता लगाते दिखाई दे रहे हैं,जानबूझकर जिम्मेदार अंजान बने हुए बैठे हुए हैं।आपको बता दें विकास खंड इस्लामनगर की ग्राम पंचायत करियामई में पिछले कई महीनों से गांव में सफाई न होने से सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
आलम यह है कि जगह जगह कूड़े के ढेर तो वही नालियों की सफाई न होने से घरों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है।स्थाई निवासी ब राहगीरों के साथ-साथ आसपास क्षेत्र से स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को भी कीचड़ रहित गंदेे पानी में होकर निकलना पड़ रहा हैं।सफाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को सफाई कर्मचारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।बही स्थाई निवासियों ने बताया कि गांव में सफाई कर्मचारी तैनात होने के बावजूद भी पिछले कई महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई है।गांव में सफाई कर्मचारी न आने से चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
सफाई न होने से नालियों में कीचड़ बजबजाने से सड़क पर गंदा पानी बह रहा है,तो वही रास्तों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।साथ ही छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को कीचड़ रहित गंदे पानी से होकर निकलने को मजबर होना पड़ रहा है।सड़क पर बह रहे कीचड़ रहित पानी में जहरीले कीड़े ब बड़े-बडे मच्छर पनप रहे हैं।बरसात मौसम के चलते कभी भी डेंगू जैसी भयानक बीमारी पनप सकती है।बही ग्रामीणों को सड़क पर गंदे जलभराव से गांव में बीमारियां फैलने का भी खतरा मंडराने लगा है।ग्रामीणों का कहना है कि गांव की साफ-सफाई के नाम पर कागजी कोरम पूरा करने के लिए सफाई कर्मचारी की तैनाती कर दी गई है।सफाई कर्मचारी पिछले कई महीनों से गांव में नहीं आया है और आता भी है तो ग्राम प्रधान के पास हाजिरी लगाकर चला जाता हैं।सफाई को लेकर ग्रामीण कई बार ग्राम प्रधान से कह चुके हैं,लेकिन ग्राम प्रधान से लेकर ग्राम पंचायत सचिव द्वारा कोई सुध नहीं ली गई है।
जिसको लेकर नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।ग्रामीण प्रमोद गुप्ता ने बताया कि सफाई कर्मचारी पिछले कई महीनों से गांव में नहीं आया है।यहां ग्राम प्रधान से लेकर जिम्मेदार अधिकारीध्कर्मचारी स्वच्छ भारत अभियान को लगातार पलीता लगाते दिखाई दे रहे हैं,जानबूझकर जिम्मेदार अंजान बने हुए बैठे हैं।बही सफाई न होने से गांव में डेंगू जैसी भयानक संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ गई है।प्रदर्शन करने वालों में ग्रामीण प्रदीप गुप्ता,प्रमोद गुप्ता,बनवारी लाल, पुजारी,परवेज अली,सद्दाम आदि स्थाई निवासी शामिल रहे।