बलरामपुरः फर्जी हस्ताक्षर कर बनाया प्रस्ताव,जांच की उठी मांग
विधान केसरी समाचार
उतरौला/बलरामपुर। बिना बैठक कराए ही ग्राम प्रधान व सचिव ने ग्राम पंचायत सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर कर प्रस्ताव बना लिया। विकास क्षेत्र रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत मनुवागढ़ ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक,पंचायत सचिव पर फर्जी हस्ताक्षर कराकर जल जीवन निगम परीक्षण का प्रस्ताव तैयार कराकर कार्यवंत के लिए जो नाम चिंन्हित करके लिस्ट दी गई है वह मनमानी तरीकें से किया गया है। ग्राम पंचायत सदस्य इन्द्रावती ,दीनदयाल ,बद्री पुनीता ,मुन्नी ,आजाद , रेखा ,त्रिलोकी ,अनीता ,रामकरन ने आरोप लगाया है ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक ने मनमानी तरीकें से बिना सदस्यों के सहमति से जल निगम परीक्षण सहित अन्य विकास कार्य के लिए फर्जी हस्ताक्षर कर बैठक कर कार्य कर लिया है ग्रामीणों ने प्रस्ताव निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को शिकायत किया है। ग्राम पंचायत सदस्यों ने बताया कि मनुवागढ में 13 सदस्य है ग्राम प्रधान व सचिव सदस्य का फर्जी तरीकें से कार्य कर लेते है ग्रामीणों ने प्रस्ताव निरस्त कर पुनः बैठक कराया जाने जिलाधिकारी से जांच करने की शिकायत की है। खण्ड विकास अधिकारी राम नेवास वर्मा ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।