कैरानाः सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ कर चारों संदिग्ध छोड़े

विधान केसरी समाचार

कैराना। एनआईए व एटीएम द्वारा हिरासत में लिए गए पीएफआई एवं एसडीपीआई से जुड़े चारों संदिग्धों से करीब 16 घंटे तक पूछताछ चली। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने चारों को छोड़ दिया।

करीब एक सप्ताह पूर्व गांव मामौर निवासी पीएफआई से जुड़े वर्तमान प्रधान पति मौलाना साजिद को एनआईए व एटीएस ने देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होकर भारतवर्ष को खंडित करने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद मंगलवार सुबह एक बार फिर एनआईए, एटीएस व एसटीएफ की टीमों ने कैराना के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की थी। टीमों ने मौलाना साजिद के दो भाई मौलाना जाहिद, साबिर निवासी गांव मामौर, जाबिर निवासी गांव पावटीकलां व सरवर अली निवासी गांव गोगवान को हिरासत में ले लिया था। उनके पीएफआई व एसडीपीआई से जुड़े होकर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की संभावना थी। चारों व्यक्तियों से सुरक्षा एजेंसियों ने लंबी पूछताछ की। हालांकि, टीमों ने किसी भी प्रकार जानकारी देने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम करीब 16 घंटे की पूछताछ के बाद कोई आरोप सिद्ध नहीं होने पर चारों व्यक्तियों को छोड़ दिया है।