शीशगढ़: कड़ी मशक्कत के बाद 36 घण्टे बाद नदी में तैरता मिला नदी में डूबे किशोर का शव
विधान केसरी समाचार
शीशगढ़ । मंगलवार की शाम दोस्तों के साथ वहगुल नदी में नहाते बक्त डूबे किशोर का शव गुरुबार की सुवह 6 बजे नदी में तैरता मिला। शव पानी के वहाव में वहकर मदनापुर से लगभग 2किलो मीटर दूर पदमी घाट पर एक मजार के निकट पहुंच गया था ।
बतातें चलें कि आज गुरुवार की सुवह 6 बजे गाँव पदमी के ग्रामीणो ने वहगुल नदी में मजार के निकट शव तैरते हुए देखकर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर इंस्पेक्टर शीशगढ़ राम अवतार सिंह तुरन्त मौके पर पहुँचे। पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से शव नदी से निकालकर गाँव मदनापुर में तीन दिन पूर्व डूबे किशोर के परिजनों को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुँचे मदनापुर निवासी चिम्मन खान ने शव की पहचान अपने बेटे साहिल के रूप में की। साहिल तीन दिन पूर्व मंगल वार को दोस्तों के साथ नदी में नहाते बक्त डूब गया था।
बताते चले कि बुधवार को एसडीएम बहेड़ी ने एन डी आर एफ और गोता खोरों के द्वारा पूरे दिन नदी में किशोर के शव को ढूंढ़वाया था। रात होने पर निराश होकर ढूंढना बन्द कर दिया था । आज फिर गोता खोरों को नदी में उतारा जाता उससे पूर्व ही किशोर का शव बरामद हो गया।