उन्नाव: भक्ति जागरण का हुआ आयोजन
विधान केसरी समाचार
उन्नाव । पुरवा थाना के सेमरीमऊ में स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में गुरुवार रात्रि में जी एस जागरण पार्टी द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। माता की ज्योत के साथ जागरण आरंभ हुआ। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अनिल सिंह व स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर से माता की ज्योत का गगनभेदी जयकारा लगाते हुए मां शेरावाली को समर्पित कर जागरण कार्यक्रम का आगाज किया। जागरण में यूपी के सुप्रिसिद्ध कलाकारों ने मां की वंदना करते हुए भक्ति संगीत से रात भर लोगों को सराबोर किया। जागरण सुनने के लिए पहुंचे लोगों ने माता रानी के लिए चुनरी, नारियल, मिठाई व पूजन सामग्री भेट की। इसके लिए जागरण स्थल पर नारियल व चुनरी की दुकाने भी देखी गईं। इस दौरान सेमरीमऊ सहित आसपास के कोने-कोने से जागरण सुनने के लिए भारी संख्या में महिला व पुरुष पहुंचे और रात भर माता की भक्ति गीत सुनकर आनंद लिया। विश्व का कल्याण हो सहित गगनभेदी नारे लगाने से माहौल भक्तिमय हो गया।
कलाकार मुकुल बाजपेयी ने दरबार सजा हैं आना तेरी ज्योति जगी हैं आना माँ का गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं गायिका प्रिया तिवारी ने माँ मुरादे पूरी कर दे हलुवा बांटूगी भजन गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया ।
कार्य्रकम में सुंदर झांकियों का वर्णन किया गया जिसमें मोनू तिलकधारी जागरण ग्रुप पार्टी द्वारा माँ काली ,बाबा बजरंगबली ,राधा-कृष्ण ,सुदामा चरित्र मनमोहक सुंदर झांकियों का प्रस्तुतिकरण किया गया कलाकारों में मुकुल बाजपेयी ,प्रिया तिवारी ,नवीन शुक्ला ,मुस्कान मिश्रा ,ज्ञानेंद्र शुक्ला इत्यादि रहे ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल सिंह विधायक ,विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष रेनू गुप्ता,ब्लाक पुरवा प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि अमित त्रिवेदी व भक्तगण कैलाश दीक्षित ,मुनिया दीक्षित ,योगेन्द्र शुक्ला ,हरिओम अवस्थी ,अनुराग तिवारी ,हिमांशु मिश्रा ,राजन शुक्ला ,बसंत ,फेरन बाबू ,अरुण चैधरी ,राकेश ,मनोज चैधरी ,अमित ,ललित ,सचिन दीक्षित व पत्रकारों में अमित दीक्षित ,सुधीर अवस्थी ,बाबा शिवप्रसाद चैधरी ,रत्नम चैरसिया ,गौरवेंन्द्र अवस्थी ,मिथिलेश उर्फ अंगद ,राजेश चैधरी ,सुभाष ,अदीब इत्यादि लोग उपस्थित रहे आयोजक पत्रकार अरुण दीक्षित ने आये हुये लोगो का आभार प्रकट किया ।