बाराबंकीः भाजपाइयों ने 311 क्षय रोगियों को गोद लिया
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। 2024 तक देश को टीबी मुक्त बनाने में भारत सरकार के संकल्प को सिद्धि तक पहुँचाने के लिए भाजपाइयों ने हांथ आगे बढ़ाए हैं। शुक्रवार को जनपद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई 311 टीबी मरीजों की देखभाल का जिम्मा पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को सौंप दिया है।
सांसद उपेंद्र रावत ने बताया कि भारत सरकार का मिशन 2024 तक देश को टीबी मुक्त कराने का है। बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मरीजों की देखभाल के लिए सामाजिक करुकर्ताओं को नियुक्त करने का संकल्प लिया गया है, साथ ही सरकार के इस कार्यक्रम का भाजपा भी हिस्सा बन गई है। जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने बताया कि इस कार्य में पार्टी के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार को जिला अध्यक्ष व सांसद ने गोद लिए गए रोगियों की सूची जिला क्षय अधिकारी डॉ विनोद कुमार को सौंपी।जिला महामंत्री व अभियान प्रमुख संदीप गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण में गोद लिए गए 311 मरीजों में सांसद ने 25 एवं सभी वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों ने दस-दस मरीजों की देखभाल का जिम्मा लिया है।इस अवसर पर अरविंद मौर्य, विजय आनंद बाजपेई, रोहित सिंह, आशुतोष अवस्थी,रवि रावत,संजय अवस्थी मौजूद रहे।
छह माह तक करेंगे देखभाल
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि गोद लेने वाले सामाजिक कार्यकर्ता को एक किलो भुना चना,एक किलो मूंगफली,एक किलो गजक,एक किलो गुड़ एवं एक किलो सत्तू प्रतिमाह प्रति मरीज को मुहैया कराने होंगे। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग निशुल्क दवाई एवं 500 रुपये प्रतिमाह उपलब्ध कराएगा।
बाराबंकी आएंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चैधरी शनिवार को बाराबंकी आएंगे।जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष का भाजपाई सफेदाबाद स्थित हनुमान मंदिर पर जोरदार स्वागत करेंगे।इसके उपरांत नगर के जेब्रा पार्क में पूर्वाह्न 11 बजे वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।