मऊ: नीम हकीम खतरे जान की कहावत चरितार्थ कर रहे झोलाछाप डाक्टर
विधान केसरी समाचार
मऊ। कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में झोलाछाप चिकित्सक कुकुरमुत्ते की तरह फैले हुए है। बिना किसी डिग्री एवं रजिस्ट्रेशन के बगैर ही ये नीम हकीम ग्रामीण जनता के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं । विभागीय कार्रवाई न होने से इनके हौसले बुलंद है।
कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के इंदारा, कसारा, लैरो, अदरी, पहसा आदि बाजारों मे झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ सी आई हुई है। कथित डॉक्टर्स जो बगैर पढ़े-लिखे बगैर डिग्री के बिना कोई ट्रेनिंग लिए धड़ल्ले से प्रेक्टिस कर रहे हैं। इन बेलगाम डॉक्टरों पर किसी प्रकार का प्रशासनिक कोई अंकुश नहीं है और यह बेखौफ चिकित्सा का कार्य एलोपैथिक, आयुर्वेदिक सहित न जाने कितनी प्रणालियों के तहत इलाज कर रहे हैं। इतना ही नहीं अदरी, पहसा, कोपागंज में खुलेआम डिलेवरी एवम गर्भपात जैसे गैर कानूनी कार्य भी ये चिकित्सक कर रहे हैं। वहीं पशुधन विभाग के भी लगभग एक दर्जन कथित डॉक्टर्स अपनी प्रेक्टिस करने में लगे हुए हैं जो कि गावं गांव घुमकर पशुओं के इलाज के नाम पर धन उगाही कर रहे हैं।