बहराइचः नानपारा नगर में 2 अक्टूबर जयंती का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ

विधान केसरी समाचार

बहराइच। पूज्य महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नगर कांग्रेस कमेटी नानपारा की ओर से स्थानीय गांधी पार्क में नगर अध्यक्ष शफीक कुरेशी ने झंडारोहण किया तदुपरांत दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया आदि उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष शफीक कुरेशी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा बापू के विचार भारत की आत्मा है उन्होंने कहा कि बापू ने हमें सत्य और अहिंसा का रास्ता दिखाया है वह रहती दुनिया तक प्रासंगिक रहेगा बापू के विचार भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए मार्गदर्शन का काम कर रहे हैं श्री शफीक कुरैशी, ने लाल बहादुर शास्त्री, के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री भारत माता के अनमोल रतन थे उनका नारा जय जवान जय किसान सदैव प्रासंगिक रहेगा कार्यक्रम में मजदूर विकास मंच के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल सिंह, कसेरा जिला महासचिव जिमीदार अंसारी इकबाल अहमद मुनऊ रस्तोगी डॉ राधेश्याम श्रीवास्तव, एराज हुसैन, शहादत अली, मुन्ना मोहर्रम अली, चैधरी अखलाक अहमद, आफताब अहमद, एडवोकेट डॉक्टर महताब खान, पंडित रमाकांत तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिवकुमार रस्तोगी, सहित तमाम कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।