कैरानाः जेल में नाहिद हसन का किया जा रहा उत्पीड़न
विधान केसरी समाचार
कैराना। चित्रकूट जेल में बंद सपा विधायक नाहिद हसन से पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विधायक नाहिद का उत्पीड़न कर रही है। चिकित्सकों के परामर्श के अनुरूप भोजन नहीं दिया जा रहा है और न ही गले में तकलीफ होने के कारण उनकी कैंसर की जांच कराई जा रही है। प्रतिनिधिमंडल अपनी रिपोर्ट प्रदेश मुख्यालय को प्रस्तुत करेगा।
फरवरी 2021 में सपा विधायक नाहिद हसन व उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों के विरूद्ध स्थानीय कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। 15 जनवरी 2022 को पुलिस ने मामले में वांछित विधायक को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया था।
मुजफ्फरनगर जेल से उन्हें हाल ही में चित्रकूट जेल स्थानांतरित किया। विधायक पर कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की खामोशी से समर्थकों में भारी आक्रोश था और तमाम सवाल उठाए जा रहे थे। इसके बाद पार्टी ने विधायक विशंबर सिंह यादव बबेरू बांदा, विधायक विनोद चतुर्वेदी कालपी जालौन, विधायक अनिल कुमारध्अनिल प्रधान चित्रकूट, पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिव शंकर सिंह और चित्रकूट सपा के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव का प्रतिनिधिमंडल नियुक्त किया था। सोमवार को उक्त प्रतिनिधिमंडल ने चित्रकूट जेल में पहुंचकर विधायक नाहिद हसन से मुलाकात की। इसके पश्चात प्रतिनिधिमंडल मीडिया से रूबरू हुआ। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार द्वारा विधायक नाहिद हसन को जेल में परेशान किया जा रहा है। गैंगस्टर एक्ट के उक्त मामले में 40 लोगों में से 38 की जमानत हो चुकी है। इन्हें जमानत नहीं मिल पा रही है। विधायक पर 406 का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। आगे कहा कि छह महीने 23 दिन बीत जाने के बाद भी विधायक को आज तक शपथ नहीं दिलाई गई है। वह जनता से चुने हुए विधायक हैं। शपथ नहीं दिलाएंगे, तो ऐसे में उनकी सदस्यता जा सकती है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार विधायक को खाना नहीं दिया जा रहा है। उन्हें गले में तकलीफ हैं, लेकिन किसी भी स्पेशलिस्ट से कैंसर की जांच नहीं कराई जा रही है। सपा के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल का आरोप है कि विधायक नाहिद हसन की मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन को जेल में अपने बेटे से मिलने तक नहीं दिया गया। वह दो बार सांसद रह चुकी है। वहीं, चित्रकूट जेल से बाहर आने के बाद विधायक नाहिद हसन की बहन इकरा हसन से भी प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल अपनी रिपोर्ट पार्टी के प्रदेश कार्यालय को प्रस्तुत करेगा।