अंबेडकरनगरः विद्यार्थी परिषद के मोहम्मद हमजा ने अपने विद्यालय परिसर के साथ किया वृक्षारोपण

विधान केसरी समाचार

अंबेडकरनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही अनवरत संगठनात्मक, रचनात्मक एवं आन्दोलनात्मक कार्यक्रम करती चली आ रही है। जिला संगठन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि एबीवीपी विश्व का एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्र हित व राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानता है यह छात्र हितों के लिए संघर्ष करने के साथ साथ सामाजिक कार्य में भी अपनी सहभागिता दर्ज कराता है इसी क्रम में आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी जी की जन्मजयन्ती के अवसर पर नगर के बीएनकेबी डिग्री कालेज की इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिसमें अंचल कुमार चैरसियाा, मोहम्मद हमजाा, राजन सिंह, सुदीप शर्माा, देवेंद्र प्रताप सिंह, शुभम वर्मा, सौरभ, जावेद आलम आदि छात्र मौजूद रहे।