अमेठीः यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर गिरी गाज

 

विधान केसरी समाचार

अमेठी। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक  हरेन्द्र कुमार के निकट पर्यवेक्षणयातायात पुलिस जनपद जनपद अमेठी के थानों द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ट्रैक्टर में ट्राली लगाकर तथा मालवाहक वाहनों में सवारी वैठाकर चलने से रोकथाम हेतु चेकिंग व जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें उक्त वाहनों में वैठे यात्रियों को उतरवा कर उन्हें दूसरे परिवहन के साधनों से उनके गंतव्य को भिजवाया गया,एवं उक्त वाहनों पर कार्यवाही करते हुए उनके चालकों को भविष्य में ऐसा न करने हेतु हिदायत दी गयी द्यसाथ ही रात्रि में दृश्यता के अभाव में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहनों में निशुल्क रिट्रो रिफ्लेक्टर लगवाये गए तथा  दुर्घटना बाहुल्य ब्लैक स्पाट स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया !

मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहनों के विरूद्ध भी चेकिंग अभियान चलाया गया,यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 132 वाहनों का चालान करते हुए 188000 रुपए जुर्माना योजित  किया गया ।