मुसाफिरखाना: दुर्गा पंडालों का खुल गया पट ,उमड़ने लगे भक्त
विधान केसरी समाचार
मुसाफिरखाना/अमेठी। शारदीय नवरात्रि के अष्टमी तिथि को देवी मां पूजा-आराधना के साथ ही दुर्गा पंडालों का पट खुल गया। इसके साथ ही देवी मां के दर्शन के लिये भक्त उमड़ने लगे। शाम होते-होते शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में बने भव्य पंडालों में रंग-बिरंगी लाइटिंग जगमगाने लगी। लाउड-स्पीकर पर देवी पूजा के मंत्र और गीत गूंजने लगे।इसी क्रम में गाजनपुर गांव में स्थापित दुर्गा पंडालो पर युवा समाजसेवी व दुष्यंत इंटर कॉलेज के प्रबन्धक अभिषेक प्रताप सिंह ने पहुँचकर विधि विधान पूजा पाठ के साथ दुर्गा प्रतिमाओं का नेत्र खोलकर आर्शीवाद की कामना की।इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। अभिषेक प्रताप सिंह ने कहा कि माँ तो माँ है। हिंदू धर्म के शास्त्रों में उल्लेख है की हमें अपने सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान के साथ करनी चाहिए।शारदीय नवरात्रि में माँ की आराधना करने से हर व्यक्ति की मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है।आगे श्री सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा महोत्सव में क्षेत्र के सभी पंडालों पर पहुचकर माँ का आशीर्वाद लेना है।और क्षेत्र की हर खुशहाली के लिए भगवती से सुख समृद्धि की कामना है। लोगो से अपील करते हुए अभिषेक ने कहा कि सभी भक्तजन शांति के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव का आनंद उठाये कहि किसी प्रकार का तालमेल न बिगाड़े।इस मौके पर डॉ अभय प्रताप सिंह, सोम सिंह, अंकित सिंह, राणा प्रताप यादव,राकेश, अरुण लवकुश दिलीप सिंह सहित अन्य लोग रहे।