फिरोजाबादः क्षत्रियों ने शस्त्र पूजन कर मनाया विजयादशमी पर्व
विधान केसरी समाचार
जसराना/फिरोजाबाद। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने बुधवार को पारंपरिक शस्त्र पूजन किया। शस्त्र पूजन के बाद आयोजित समारोह में वक्ताओं ने समाज की एकता एवं विकास पर बल दिया। वहीं कार्यक्रम में महासभा द्वारा समाज के बुजर्गों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह द्वारा किया गया।
जसराना के जेएम पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय सचिव दलवीर सिंह तौमर ने कहा कि क्षत्रिय समाज को कुरीतियां त्यागने का संकल्प लेना चाहिए। समाज एकजुट होकर अपनी शक्ति का अहसास कराए। कार्यक्रम में मुनेंद्र चैहान ने कहा कि हम बुराइयां त्यागकर अपने अंदर छिपे रावण को मार सकते हैं। इससे पूर्व क्षत्रिय समाज के लोगों ने शस्त्र पूजन कर अपनी शक्ति का अहसास कराया। कार्यक्रम के दौरान पंडित गोपाल शुक्ला द्वारा वेदमंत्रों के साथ कार्यक्रम का संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मुनेंद्र चैहान, रिषी सिसौदिया, राजीव चैहान, रामवीर सिंह चैहान, आनंदपाल सिंह, अमित कुमार, जयवीर सिंह, संत चैहान, रतनपाल सिंह चैहान, केके चैहान, शिवम चैहान आदि क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।