बाराबंकीः भारी बारिश के बावजूद रक्तदान कर्मियों में बना रहा उत्साह
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। रबी अव्वल अय्यामे अजा के आखरी दिन,इमाम हसन असकरी अ. की शहादत पर ष्हुसैनी लहू देश के लिएष् शीर्षक से सैयद शूजाअत हुसैन रिजवी नगरामी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन और मेडिकल कैंप में भारी बरसात के बाद भी लोगो ने पहुंचकर अपना मेडिकल चेकअप कराया और खून का नजराना पेश किया।
सुबह की भारी बारिश के बाद भी हौसलों की बुलंदी और देश और समाज के लिए कुछ करने के जुनूनी जज्बे लिए एसएसएचआरएनएम ट्रस्ट के वालियंटर शाने हैदर, कैफी काजमी, सरवर अली रिजवी पत्रकार सदाचारी लाला उमेश चंद्र श्रीवास्तव, मोहम्मद वसीक,फैजी रिजवी,जफर रिजवी,मोहम्मद अली, तकी हसनैन सुबह से ही शहर के राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर स्थित करबला सिविल लाइंस के सामने कैंप की तैयारी में लगे थे,पानी रुकने का नाम नहीं ले रहा था।
इसी बीच डॉ मोहम्मद सकलैन मेंबर प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन बाराबंकी और डॉ रेहान काजमी अध्यक्ष हुसैनी सोशल फ्रंट ने जिला अस्पताल पहुंचकर सीएमएस डॉ बृजेश कुमार की मौजूदगी में अपने खून का नजराना पेश कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया ।
इसके बाद बिल्डर एसोसिएशन के मासूम रजा,व्यापार मंडल के हसन रजा रौशन,रेस्टोरेंट एसोसिएशन के सेक्रेटरी वली जहीर,नर्सरी एसोसिएशन के फराज असकरी,कांट्रेक्टर वेलफेयर ट्रस्ट के आजम जैदी, बैटरी निर्माता कंपनी संगठन के खालिद सिद्दीकी ने ब्लड डोनेशन किया उसके बाद खून देने वालो का तांता लग गया,
पानी बरसता रहा आजादार खून डोनेट करते रहे,ब्लड बैंक में ब्लड पाउच समाप्त हो गए,जिसके चलते लखनऊ से मंगा कर फिर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
इसी आपा धापी में सीएमएस डॉ बृजेश कुमार का पैर स्लिप कर गया उनके पैर में मोच आ गई,लेकिन उसके बाद भी स्टाफ राजाराम रावत,सुरेश चंद्र वर्मा,दीपक वर्मा,विवेक कुमार,आर पी यादव,विनीत कुमार,हरजीत कौर,अंकित पाठक,अभिषेक सोनी के साथ ब्लड डोनरो का इस्तेकबाल कर उनकी आव भगत करते रहे,।
वही करबला के सामने लगे मेडिकल कैंप में जुलूस के दौरान आई भारी भीड़ ने अपना चेकअप कराया इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश कुमार के सहयोग से जाटा बरौली स्वस्थ केंद्र के कर्मी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार , डॉ कुलदीप मौर्या के साथ स्टाफ कैंप में तैनात था, बीच बीच में सीएमओ भी फोन कर जानकारी लेते रहे,।
डॉ मोहम्मद सकलैन, डॉ रेहान काजमी का सहयोग काबिले तारीफ रहा ब्लड डोनेशन करने के बाद कैंप में बैठ कर मरीजों को देखते रहे , यहां मरीजों को सलाह,और शुगर ब्लड प्रेशर की जांच की गई, दवाओं का मुफ्त वितरण विंटास फार्मा के शोएब हुसैन के सहयोग से किया गया। यहां आए मरीजों ने डॉक्टरों और कार्यकर्ताओं का दुआओ से नवाज कर उनका हौसला बढ़ाया।
इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा एडवोकेट,जाने माने चिकित्सक डॉ राजेश श्रीवास्तव के अलावा कार्यकर्म के रूहे रवा और फातिमा सोसाइटी के तहजीब असकरी,पूर्व प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट मनाजिर हुसैन रिजवी,अनीस अब्बास रिजवी,समाजसेवी आमिर रजा, शुजा रिजवी,एकता संगठन के जाहिद हुसैन , अख्तियार हुसैन राजू भाई,हसन सज्जाद जैदी,इफ्तेखार हुसैन,मोहम्मद अब्बास एडवोकेट,वसी हैदर एडवोकेट के अलावा सैकड़ों लोग और बाहर से आई मातमी अंजुमनों के सदस्यों ने बड़ी संख्या में अपनी जांच कराई।