बहराइच: बारावफात त्यौहार के दृष्टिगत तैनात किये गये मजिस्ट्रेट

विधान केसरी समाचार

बहराइच। वर्तमान में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन का पालन कराते हुए ईद-ए-मिलाद (बारावफात) के त्यौहार को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। इसके अलावा कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232815 है।जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुसाफिर खाना हेतु उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर,  छावनी चैराहा हेतु तहसीलदार सदर व बी.एस.ए., दरगाह शरीफ के लिए नायब तहसीलदार सदर, छोटी तकिया हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पीपल तिराहा हेतु जिला गन्नाधिकारी तथा घण्टाघर हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी व जिला प्राबेशन अधिकारी, बहराइच की ड्यूटी लगायी गयी है।

इसके अलावा थाना क्षेत्र अन्तर्गत भी मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं, जो सम्बन्धित थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित कर सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। थाना कोतवाली नगर के लिए तहसीलदार बहराइच, कोतवाली देहात के लिए सहायक अभियन्ता लघु उद्योग, थाना दरगाह शरीफ में परियोजना अधिकारी डूडा, थाना पयागपुर के लिए बी.डी.ओ. पयागपुर, थाना विशेश्वरगंज के लिए बीडीओ विशेश्वरगंज, थाना कोतवाली नानपारा में बी.डी.ओ. बलहा, थाना रिसिया के लिए बीडीओ रिसिया, थाना नवाबगंज के लिए बीडीओ नवाबगंज को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार थाना रूपईडीहा के लिए तहसीलदार नानपारा, थाना मोतीपुर के लिए तहसीलदार मिहींपुरवा (मोतीपुर), थाना सुजौली के लिए नायब तहसीलदार मिहींपुरवा, थाना कोतवाली मुर्तिहा के लिए सहा. अभि. स.न.ख. प्रथम नानपारा मनीष कुमार, थाना हुजूरपुर के लिए बी.डी.ओ. हुजूरपुर, थाना रानीपुर के लिए बी.डी.ओ. चित्तौरा, थाना फखरपुर के लिए बी.डी.ओ. फखरपुर, थाना कैसरगंज के लिए बी.डी.ओ. कैसरगंज, थाना जरवल के लिए बी.डी.ओ. जरवल, थाना हरदी के लिए तहसीलदार महसी, थाना बौण्डी के लिए बी.डी.ओ. तेजवापुर, थाना खैरीघाट बी.डी.ओ. शिवपुर, थाना रामगॉव के लिए नायब तहसीलदार महसी तथा थाना मटेरा के लिए नायब तहसीलदार नानपारा को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

बारावफात त्यौहार को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निमित्त नगर क्षेत्र के लिए नगर मजिस्ट्रेट बहराइच को ओवर आल प्रभारी नामित किया गया है जो पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर के साथ समन्वय रखते हुए त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे। इसी प्रकार अन्य तहसील क्षेत्रों में सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अपने तहसील क्षेत्र में त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उत्तरदायी होंगे।
त्यौहार के अवसर पर नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु अधीक्षण अभियन्ता विद्युत तथा जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में त्यौहार के अवसर पर पानी, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था तथा छुट्टा एवं आवाराध्प्रतिबन्धित जानवरों को नियन्त्रित रखने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी तथा नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।