बहेडीः नगर में निकली राजगद्दी शोभायात्रा

विधान केसरी समाचार

बहेडी। श्रीरामलीला मेला कमेटी के तत्वाधान में शहर में भगवान राम की राजगद्दी शोभायात्रा सहित कई मनमोहक झांकियों व बैंडबाजों के साथ बड़ी ही धूमधाम से निकाली। शोभायात्रा को देखने के लिए श्रद्धालुओं का जनसमूह उमड़ पड़ा। राजगद्दी का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर तथा आरती उतारकर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

मेला श्रीरामलीला ग्राउंड से भगवान श्री राम की राजगद्दी शोभायात्रा अपराह्न चार बजे बैंडबाजों के साथ आगे बढ़ी। शोभायात्रा में सबसे आगे श्रद्धालु विजय पताका लेकर चल रहे थे। तो उनके पीछे बैंडबाजे मधुर ध्वनि बिखेरते हुए चल रहे थे। राजगद्दी ने भगवान विष्णु,माँ दुर्गा,माँ सरस्वती,भगवान राधा कृष्ण, तथा भगवान शिव पार्वती की झांकी लोगो का आकर्षण का केंद्र बनी रही। इसके सबसे पीछे एक सिंगासन पर विराजमान भगवान राम,जानकी,लखन व हनुमान तथा दूसरे सिंगासन पर भारत,शत्रुघन,भिविशन,नलनिल,जामवंत सुग्रीव सहित मेले में लीला का मंचन करने वाले रामादल के सभी पात्र शामिल थे।

शोभायात्रा नैनीताल मुख्य मार्ग होते हुए तहसीलदार निवास स्तिथ जानकी धाम पहुँची जहाँ मेला कमेटी के पदेन अध्यक्ष तहसीलदार ने श्री राम,लक्ष्मण,सीता मां तथा पवन सुत हनुमान की आरती उतारकर उनका स्वागत किया। यहाँ से राजगद्दी शोभायात्रा रवाना होकर पंजाबी कॉलोनी,होली चैराहा,माथुर रोड होते हुए वापिस रामलीला ग्राउंड ने सम्पन्न हुई। नगर के बीच मे मेला के कोषाध्यक्ष विवेक गर्ग के प्रतिष्ठान पर सभी का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया और मिठाई केला,सेब आदि बंटा गया। इस दौरान मेला बाबू ऋषिपाल सक्सेना,विवेक गर्ग,प्रमोद अग्रवाल, हरीश शर्मा,पूरनलाल प्रजापति,अरुण अग्रवाल,महेश शर्मा,अमन श्रीवास्तव, अवदेश रस्तोगी,विनोद दुबे,अतुल गर्ग,अनमोल गर्ग,आलोक गर्ग,मनोज बजरंगी,दिनकर गुप्ता,राहुल गुप्ता आदि शामिल रहे। वही सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाल श्रवण कुमार सिंह तथा कस्वा चैकी इंचार्ज प्रमोद कुमार पुलिस दलबल के साथ राजगद्दी शोभायात्रा में मुस्तैद रहे।