उन्नाव: गैस सिलेंडर फटने से साइकिल सवार गुब्बारा विक्रेता की हुई मौत
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जनपद के फतेहपुर चैरासी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गैस के गुब्बारे बेचने वाले युवक का गैस सिलेंडर फटने से साइकिल सवार गुब्बारा विक्रेता की मौत हो गयी ।तथा दो महिलाओं सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये।थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा, तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।फतेहपुर चैरासी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुलसीकुआँ गौरिया कला मार्ग पर रविवार दोपहर बाद लगभग चार बजे गैस भरे गुब्बारे की फेरी लगाने वाले सफीपुर थाना क्षेत्र के गांव मवई भान निवासी लगभग पैंतीस वर्षीय गजराज पुत्र रामकृष्ण गुब्बारे बेंचने जा रहा था।अभी वह कस्बा ऊगू स्थित पशु चिकित्सालय के निकट ही पहुँचा था कि उसकी साइकिल पर बंधा इथलीन गैस सिलेंडर अचानक फट गया।
सिलेंडर फटने से उसकी गैस की चपेट में आकर गजराज की मौके पर ही मौत हो गयी। सिलेंडर की गैस की चपेट में आने से दो महिलाओं समेतआठ लोग घायल हो गए। घायलों में जसरा मारूफपुर निवासी संगीता पत्नी हरिशंकर 45 वर्ष रवी पुत्र मदन 25 वर्ष निवासी हसन खेड़ा अनामिका पुत्री हरिश्चंद्र 17 वर्ष पंकज पुत्र श्रीपाल 25 वर्ष निवासी गन्नू खेड़ा कस्बा ऊगू सुखरानी पत्नी भगवती प्रसाद 62 वर्ष ऊगू नेवादा अनुज पुत्र सूरज कुमार 20 वर्ष निवासी आवास विकास उन्नाव सत्यम पुत्र प्रेमशंकर 16 वर्ष संगीता पत्नी प्रमोद 32 वर्ष निवासी कस्बा ऊगू घायल हो गये। बताते चले घटना स्थल से लगभग 400 मीटर दूरी ऊगू कस्बा में सर्वाजनिक रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में विशाल मेला भी चल रहा था।जहाँ मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार उपजिलाधिकारी सफीपुर शिवेन्द्र वर्मा क्षेत्राधिकारी माया राय प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता सहित पुलिस बल मौजूद था।सिलेंडर फटने की आवाज सुनकर विधायक सहित तमाम जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए।थाना पुलिस द्वारा घायलों को आनन फानन सफीपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया वहीं मृतक को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार सिलेंडर की चपेट में आने से आस पास के पेड़ो के तने भी फट गए।क्षेत्रीय विधायक एवं स्थानीय प्रसासन नें घायलों को हर सम्भव उचित इलाज दिलाए जाने की बात कही।