बांदाः सीबीआई टीम ने बैंक प्रबंधक को घूस लेते पकड़ा
विधान केसरी समाचार
बांदा। आर्यावर्त बैंक के मूंगुस शाखा प्रबंधक को सीबीआई लखनऊ की टीम ने किसान से ऋण के नाम पर सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। किसान के बेटे ने ईमेल से शिकायत दर्ज कराई थी। सीबीआई टीम ने जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए बैंक प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को लेकर टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई। सीबीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बैंकों में किसानों को ऋण दिए जाने के नाम पर जमकर वसूली की जाती है। यह किसी एक बैंक का रवैया नहीं है, लगभग सभी बैंकों में रिश्वतखोरी चरम सीमा पर है। तिंदवारी थाने के मूंगुस गांव निवासी रामचंद्र ने सीबीआइ लखनऊ को गुरुवार को ईमेल से शिकायत की कि उसके पिता भिखारी ने आर्यावर्त बैंक शाखा में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है। वह अपने पिता के साथ बैंक जाता है। वह काफी वृद्ध हैं, इसलिए खुद बात करता हूं। बीती तीन अक्टूबर को पिताजी के साथ बैंक गया और ऋण के बारे में जानकारी की। शाखा प्रबंधक दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि ऋण किए जाने के लिए सात हजार रुपए लगेंगे। ईमेल से की गई शिकायत में उसने कहा कि वह घूस नहीं देना चाहता, कार्रवाई की जाए। इसके बाद सीबीआई टीम टीम हरकत में आई और बैक प्रबंधक के लिए जाल बिछा दिया और मूंगुस पहुंच गई। रामचंद्र सात हजार रुपया लेकर शाखा प्रबंधक दीपक श्रीवास्तव के पास पहुंचा। शुक्रवार देर शाम दोनो के बीच बातचीत हुई। जैसे ही दीपक श्रीवास्तव ने रामचंद्र से रिश्वत के नाम पर साहज हार रुपए लिए, सीबीआई टीम ने बैंक प्रबंधक को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई टीम के सदस्यों ने बताया कि वह बैंक प्रबंधक को लखनऊ लेकर जा रहे हैं। सीबीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।