गोण्डाः रास्ता निर्माण व जल निकासी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 

विधान केसरी समाचार

गोण्डा। आजादी के 75 वर्ष बाद भी गांव को जोड़ने वाले मुख्य रास्ते का निर्माण ना होने की वजह से ग्रामीणों को कमर भर पानी के बीच से होकर आवागमन करना पड़ रहा है। जलजमाव की समस्या से अजीज आ चुके आक्रोशित ग्रामीणों नें उक्त रास्ते पर खड़े होकर प्रदर्शन किया और जिले के उच्च अधिकारियों से जल निकासी की व्यवस्था व मार्ग के अति शीघ्र निर्माण की गुहार लगाई है। ताजा मामला पंडरी कृपाल विकासखंड के ग्राम पंचायत मिश्रौलिया कानूनगो के मजरे सुकुल पुरवा से जुड़ा हुआ। गांव निवासी फौजदार चैहान ने बताया कि दशको से उक्त कच्चे रास्ते के निर्माण की मांग ग्रामीणों के द्वारा ग्राम प्रधान सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व जिले के उच्च अधिकारियों से की जा रही है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। गांव में आवागमन का यही एकमात्र रास्ता है,बरसात में हमेशा भारी जल जमाव की समस्या बनी रहती है। आवागमन के दौरान आए दिन स्कूली बच्चे व बुजुर्ग महिला व पुरुष गिरकर चोटिल होते हैं। गांव तक टू व्हीलर व फोर व्हीलर वाहनों के ना पहुंच पाने के कारण बीमार व्यक्तियों को चारपाई पर लादकर गांव के बाहर लाना पड़ता है तब जाकर लोगों को उपचार की सुविधा मिल पाती है। गांव के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। समस्या बेहद गंभीर होने के बावजूद जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं।