महोबाः एसपी सुधा सिंह ने महिला थाने का किया औचक निरीक्षण

विधान केसरी समाचार

महोबा।  पुलिस अधीक्षक  श्रीमती सुधा सिंह द्वारा महिला थाना महोबा का औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया, थाना कार्यालय में महिला सम्बन्धी अपराध रजिस्टर व अन्य रजिस्टरों अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा उक्त रजिस्टरों अभिलेखों का व्यवस्थित रख-रखाव सुनिश्चित करने व सम्पूर्ण थाने में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर किये जाने के सम्बन्ध में तथा मिशन शक्ति अभियान के दृष्टिगत महिलाओं को जागरुक करने सम्बन्धी आवश्यक निर्देश प्रभारी महिला थाना शिल्पी शुक्ला को जरिये फोन दिए गए ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला थाना में बने महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टर व सीसीटीएनएस कक्ष की समीक्षा की गयी जिसमें महिला पुलिस कर्मियों को महिला फरियादियों को महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में जागरुक करने व उनसे अच्छा व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए साथ ही सीसीटीएनएस कर्मियों से सभी अभिलेखों को कम्प्यूटर में अंकन करने के निर्देश दिये गये ।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर  रामप्रवेश राय, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली महोबा  बलराम सिंह, प्रभारी मीडिया सेल  आर.के. सिंह सहित महिला थाना व थाना कोतवाली महोबा के अन्य पुलिस अधिकारीध्कर्मचारी मौजूद रहे ।