गाजीपुरः मुलायम सिंह के निधन से ईशोपुर सिधौना में शोक

विधान केसरी समाचार

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व रक्षामंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन की सूचना मिलते ही रामकरन दादा के जन्मस्थली ईशोपुर सिधौना में शोक की लहर दौड़ गयी। नेताजी मुलायम सिंह से दादा के परिवार का मजबूत संबंध था। चैधरी चरण सिंह से कायम हुआ रिश्ता समाजवादी पार्टी के गठन पर और मजबूत हो गया जो आजतक चलता आ रहा है। चैधरी चरण सिंह ने रामकरन दादा के आग्रह पर ही नेताजी मुलायम सिंह को विधायक का टिकट दिये थे। उस बात को लेकर मुलायम सिंह हमेशा दादा का सम्मान करते थे। रामकरन दादा और मुलायम सिंह का रिश्ता पूरा जगजाहिर था।

जब भी मौका मिलता था नेताजी सिधौना जरूर आते थे। नेताजी के निधन की खबर से दादा के पुत्र पूर्व एमएलसी विजय यादव, जय सिंह पप्पू, पौत्र आशीष उर्फ राहुल यादव तथा अन्य समाजवादी नेता शोकाकुल हो गये। पूर्व एमएलसी विजय यादव ने कहा कि नेताजी हमलोगो के अभिभावक थे। दादा के र्स्वगवास होने के बाद वह अभिभावक के तरह हमलोगो का देखरेख करते थे और दिशानिर्देश देते थे। हमलोगो ने आज अपना अभिभावक खो दिया है। नेताजी के निधन पर रामकरन दादा डिग्री कालेज, रामकरन दादा इंटर कालेज सहित तीनो कालेजो में शोक व्यक्त करते , श्रद्धांजलि अर्पित की गई । तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया ।