सैफनीः बाईक सवार लुटेरों ने ग्रामीण के 60 हजार रुपये लूटे,पुलिस ने मुठभेड़ में एक को दबोचा

विधान केसरी समाचार

सैफनी । नगर में बुधवार को बाईक सवार दो लुटेरों ने एक ग्रामीण के 60 हजार रुपये लूट लिए।जिसके चन्द घंटो बाद ही पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ में दबोच लिया है। सैफनी नगर के गड्डा मौहल्ले में रहने वाला ग्रामीण फरीद ने बताया कि वह दोपहर लगभग 12 बजे सैफनी नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसे जमा करने जा रहा था।वह जैसे ही बड़ौदा बैंक के नजदीक पहुंचा।तो पहले से ही घात लगाए दो लुटेरों ने उनको बाईक से टक्कर मारकर जेब मे रखे 60 हजार रुपये लूट लिए।जिसके बाद उसने इसकी सूचना सैफनी थाना पुलिस व उच्च अधिकारियों को दी।घटना की सूचना पाकर सैफनी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सोलंकी घटनास्थल पर पहुंचे।जिसके बाद पीड़ित ने दोपहर के समय ही थाने पर अपना मुकदमा दर्ज करवाया।

जिसके बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई।पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों को पहचान लिया।जिसके बाद पुलिस ने लुटेरों की तलाश कर दी।सैफनी थानाध्यक्ष धमेंद्र सोलंकी ने बताया कि लूट की घटना के बाद लुटेरों से मुठभेड़ हुई है।मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश शावेज निवासी मौहल्ला कानूनगो शाहबाद जिला रामपुर टांग में गोली लगने से घायल हो गया है।जिसे ईलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।वहीं बदमाश शावेज के पास से 49500 रुपये,एक तमंचा,एक खोखा कारतूस,एक मोबाईल,एक टीवीएस मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।वहीं दूसरा बदमाश नफीस मौहल्ला गलशहीद जिला मुरादाबाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।घटना की सूचना पाकर सीओ अतुल कुमार पांडे व रामपुर के एसपी अशोक कुमार शुक्ला भी मौके पर पहुंचे।सैफनी थाना पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।