बलियाः नगरा किशोरी कांड में रसड़ा विधायक ने लिया पीड़िता के इलाज का जिम्मा
विधान केसरी समाचार
बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ हुई अमानवीय घटना ने लोगों को अंदर तक झकझोर दिया है। हर कोई उसके लिए इंसाफ चाहता है। उसकी मदद के लिए ब्लड डोनेट से लेकर इलाज तक के लिए लोग मानवीय पहल शुरू कर दिए हैं। प्रशासनिक कार्रवाई की चूक को क्षेत्रीयजन ही नहीं विधायक तक महसूस कर रहे हैं। विधायक के साथ ब्राह्मण समाज और अन्य संगठन भी किशोरी के इलाज के लिए आगे आए हैं। किशोरी का इलाज वाराणसी के बीएचयू में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह किशोरी के इलाज का पूरा खर्च स्वयं वहन करने का जिम्मा लिए हैं। उन्होंने अपने प्रतिनिधियों से तत्काल 50 हजार रुपये बीएचयू में किशोरी के परिजनों को भेजवा चुके हैं। इस घटना के लिए अपने फेसबुक पेज से भी निंदा करते हुए उसके लिए न्याय की लड़ाई के लिए खड़े रहने की बात कही है।
कहा कि बलिया जैसे जनपद को भी कभी -कभी कुछ कुकर्मियों की वजह से शर्मशार होना पड़ता है। क्योंकि अभी ताड़ीबड़ा गांव नगरा की जिस घिनौनी घटना की चर्चा पूरे देश में हो रही है। उसने हम बलियावासियों को शर्मशार करके रख दिया है। इस घटना से मन बहुत आहत है। दुराचारियों के द्वारा ताड़ीबड़ा गांव की बेटी के साथ दुराचार के प्रयास और उसकी वीभत्स हत्या का प्रयास की घटना से मन बहुत आक्रोशित भी है। प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया हूं। अपने सहयोगियों को बीएचयू अस्पताल में भेजकर पीड़ित के पिता को इलाज के लिए जो जीवन और मौत से जूझ रही है। उनको 50000ध्- रुपये की मदद कराया हूं और बेटी के न्याय की लड़ाई में पूरी मजबूती से उनके साथ खड़े होने का आश्वासन भी दिया हूं । बेटी के इलाज में लगने वाले पूरे खर्च को मैं निजी तौर पर स्वयं वहन भी करूंगा। उधर क्षेत्र के युवाओं ने आर्थिक सहयोग के लिए कमर कस ली है। किशोरी के गॉव के कुछ युवा वाराणसी अस्पताल पर जमे हुए हैं और पीड़िता की मदद कर रहे हैं ।