उन्नाव: शीतला देवी मंदिर में बीती देर रात घंटा काटकर चोरी कर रहे युवक को स्थानीय लोगो ने दबोचा
विधान केसरी समाचार
सफीपुर/उन्नाव । जनपद के फतेहपुर चैरासी थाना क्षेत्र कस्बा स्थित सिद्धपीठ मां शीतला देवी मंदिर में बीती देर रात घंटा काटकर चोरी कर रहे युवक को स्थानीय लोगो ने दबोच लिया ।नाराज ग्रामीणों ने चोर की पिटाई कर दी।चोर हाथ जोड़कर ग्रामीणों से माफी मांगता रहा ।सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घंटा और चोर को हिरासत में लेकर थाने लेकर गई ।पुलिस के अनुसार जांच की जा रही है ।जनपद के फतेहपुर चैरासी थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित सिद्धपीठ मां शीतला देवी का मंदिर है ।जिसमे आसपास के सैकड़ों गावो के लोग पूजा पाठ करने आते है ।मन्नत मांगते है और पूरी होने पर चढ़ावे के रूप में घंटा चढ़ाते है ।बीती देर रात चोर ने मंदिर में प्रवेश कर बंधे घंटे काट रहा था ,तभी आहत पाकर स्थानीय लोगो की नींद खुल गई ।लोगो ने घेराबंदी कर चोर को घंटा सहित पकड़ कर दबोच लिया ।
आहत से जागे लोग,चोर को दबोचा
फतेहपुर चैरासी कस्बा के सिद्धपीठ मां शीतला देवी के मंदिर से देर रात आहत आने से स्थानीय लोगो की नींद खुल गई ।लोगो ने चोरी की आशंका पर मंदिर की घेराबंदी कर दी ।कुछ देर बाद एक युवक मंदिर में लगे घंटा लेकर बाहर निकलने लगा ,तभी लोगो ने उसे पकड़ लिया ।
चोर भीड़ से हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा
मंदिर में चोरी के इरादे से घुसे जमुनिहा कच्छ गांव निवासी दीपक पुत्र बनवारी लाल घंटा काटकर मंदिर से भागने की फिराक में था तभी लोगो ने उसे पकड़ लिया ।मंदिर में चोरी से नाराज ग्रामीणों ने चोर की पिटाई करना शुरू कर दिया ।चोर लोगो से हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए जीवन में कभी चोरी न करने की बात कहता रहा ।तभी सूचना पर पीआरवी पुलिस पहुंच गई और चोर को थाने लेकर गई ।बीती रात को ही सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सकहन राजपूतान गांव के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में चोरी ने करीब एक कुंतल के घंटा पार कर दिया । सफीपुर सर्किल सीओ माया राय ने बताया कि फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक चोर पकड़ा गया है पूछताछ की जा रही है ,सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में मंदिर से घंटा चोरी होने की सूचना मिली है जांच कराई जा रही है ।